ETV Bharat / state

कसोल में बेंगलुरु के पर्यटक की हत्या का मामला, पुलिस ने गिरफ्तार किए 2 युवक - Tourist Deadbody in Kasol

कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के कसोल में मंगलवार को बेंगलुरु के एक युवक की हत्या के मामले में कुल्लू पुलिस की टीम ने दो युवकों को मंडी जिले के जोगिंदर नगर इलाके से गिरफ्तार किया है. (Tourist Murder in kasol) (Bengaluru tourist murdered in Kasol)

Tourist Murder in kasol
कसोल में बेंगलुरु के पर्यटक की हत्या का मामला
author img

By

Published : Oct 27, 2022, 5:10 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के कसोल में मंगलवार को बेंगलुरु के एक युवक की हत्या के मामले में कुल्लू पुलिस की टीम ने दो युवकों को मंडी जिले के जोगिंदर नगर इलाके से गिरफ्तार किया है. वहीं, अब दोनों से पूछताछ की जा रही है और उन्हें अदालत में पेश करने की प्रक्रिया भी पूरी की जा रही है. कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिन पुलिस की टीम ने कसोल के समीप नाले से एक युवक का शव बरामद किया था. (Tourist Deadbody in Kasol) (Tourist Murder in kasol)

पुलिस की टीम ने स्थानीय लोगों को मृतक के फोटो को दिखाने पर बात सामने आई कि यह व्यक्ति कसोल में ही एक होम स्टे में रुका था. मृतक के फोटो दिखाने पर होम स्टे के मालिक ने बताया कि यह व्यक्ति उसके ही होम स्टे में रुका था और होम स्टे की एंट्री के लिए दिए गए उसके आधार कार्ड के आधार उस मृतक की शिनाख्त सोनू कुमार पुत्र रवि कुमार निवासी बेंगलुरु कर्नाटक के रुप में हुई. (Bengaluru Tourist Murdered)

पुलिस थाना कुल्लू में हत्या का अभियोग दर्ज किया गया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरदेव चंद शर्मा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष शर्मा के निरीक्षण करने पर घटनास्थल पर मृतक की लाश के पास 2 मोबाइल फोन जो खून से लथपथ थे. वहीं, मौके से एक घड़ी और कुछ दूरी पर खून से सना हुई चाकू बरामद हुआ. दोनों मोबाइल फोनों की जांच की गई तो पाया कि एक मोबाइल फोन मृतक सोनू कुमार का है और दूसरा किसी अज्ञात व्यक्ति का था. (kullu murder case)

Tourist Murder in kasol
कसोल में बेंगलुरु के पर्यटक की हत्या का मामला

पुलिस को यह एक हत्यारे के बारे में यह एक अहम सुराग मिल गया था. पुलिस ने इसी मोबाइल के आधार पर आगे की जांच शुरु की गई. मोबाइल फोन का तकनीकी अन्वेषण करने पर पाया कि यह मोबाइल फोन कौशल नाम का व्यक्ति का है जो कसोल में काम करता है. कौशल के बारे में जब पुलिस ने पता किया तो पता चला कि कौशल अपने एक दोस्त के साथ बीती शाम से ही गायब है. ऐसे में कुल्लू पुलिस ने हर तरफ इन दोनों आरोपियों की तलाश करना शुरू कर दी.

कसोल में पूछताछ पर एक टैक्सी ड्राइवर ने जानकारी दी कि बीते दिन ही उसने अपनी टैक्सी से इन्हें मंडी के पधर में पहुंचाया था. ऐसे में पुलिस की टीम भी तुरंत मंडी पहुंच गई. पुलिस के द्वारा आरोपियों की तलाश पधर, जोगिन्दर नगर में की गई और बहुत से होटलों में पूछताछ की गई. जांच में पता चला कि ये दोनों जोगिन्दर नगर से एक टैक्सी करके बरोट की तरफ गए हैं. जोगिन्दर पुलिस की मदद ये दोनों आरोपियों को बरोट से बरामद करके पूछताछ के लिए लाया गया. दोनों आरोपियों में से एक का नाम यशपाल निवासी गांव वंचजन डाकघर दुल तहसील जोगिन्दर नगर जिला मंडी उम्र 19 साल और दूसरे का नाम कौशल शर्मा शर्मा गांव नेट डाकघर मझागनू जोगिन्दर नगर जिला मंडी उम्र 19 साल है.

दोनों आरोपियों ने बताया कि मृतक सोनू कुमार दिवाली से पहले घूमने के लिए कसोल आया था. जहां पर इसकी कौशल शर्मा और यशपाल से जान पहचान हो गई थी. ये तीनों 26 की शाम पार्टी करने के लिए नौगाड जंगल ग्रांहण नाला में बैठे थे और इसी दौरान इनकी आपस में किसी बात को लेकर बहसबाजी हुई और कौशल कुमार और यशपाल ने सोनू कुमार के साथ मारपीट करके मौत के घाट उतार दिया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने बताया कि पुलिस की टीम में आरोपी से पूछताछ कर रही और मामले की जांच जारी है.

बता दें कि बीते रोज ही घराहण नाले के पास पुलिस को मृतक पर्यटक का शव मिला था. जिसके बाद मामले की जांच की जा रही थी. जिसमें पुलिस को 2 आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली है.

ये भी पढ़ें- कुल्लू: कसोल में बेंगलुरु के पर्यटक की बेरहमी से हत्या, जांच में जुटी पुलिस

ये भी पढ़ें- Himachal BJP Manifesto: पांच साल पहले किए वादे पूरे नहीं, अब नए वादे करने की तैयारी कर रही भाजपा सरकार

कुल्लू: जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के कसोल में मंगलवार को बेंगलुरु के एक युवक की हत्या के मामले में कुल्लू पुलिस की टीम ने दो युवकों को मंडी जिले के जोगिंदर नगर इलाके से गिरफ्तार किया है. वहीं, अब दोनों से पूछताछ की जा रही है और उन्हें अदालत में पेश करने की प्रक्रिया भी पूरी की जा रही है. कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिन पुलिस की टीम ने कसोल के समीप नाले से एक युवक का शव बरामद किया था. (Tourist Deadbody in Kasol) (Tourist Murder in kasol)

पुलिस की टीम ने स्थानीय लोगों को मृतक के फोटो को दिखाने पर बात सामने आई कि यह व्यक्ति कसोल में ही एक होम स्टे में रुका था. मृतक के फोटो दिखाने पर होम स्टे के मालिक ने बताया कि यह व्यक्ति उसके ही होम स्टे में रुका था और होम स्टे की एंट्री के लिए दिए गए उसके आधार कार्ड के आधार उस मृतक की शिनाख्त सोनू कुमार पुत्र रवि कुमार निवासी बेंगलुरु कर्नाटक के रुप में हुई. (Bengaluru Tourist Murdered)

पुलिस थाना कुल्लू में हत्या का अभियोग दर्ज किया गया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरदेव चंद शर्मा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष शर्मा के निरीक्षण करने पर घटनास्थल पर मृतक की लाश के पास 2 मोबाइल फोन जो खून से लथपथ थे. वहीं, मौके से एक घड़ी और कुछ दूरी पर खून से सना हुई चाकू बरामद हुआ. दोनों मोबाइल फोनों की जांच की गई तो पाया कि एक मोबाइल फोन मृतक सोनू कुमार का है और दूसरा किसी अज्ञात व्यक्ति का था. (kullu murder case)

Tourist Murder in kasol
कसोल में बेंगलुरु के पर्यटक की हत्या का मामला

पुलिस को यह एक हत्यारे के बारे में यह एक अहम सुराग मिल गया था. पुलिस ने इसी मोबाइल के आधार पर आगे की जांच शुरु की गई. मोबाइल फोन का तकनीकी अन्वेषण करने पर पाया कि यह मोबाइल फोन कौशल नाम का व्यक्ति का है जो कसोल में काम करता है. कौशल के बारे में जब पुलिस ने पता किया तो पता चला कि कौशल अपने एक दोस्त के साथ बीती शाम से ही गायब है. ऐसे में कुल्लू पुलिस ने हर तरफ इन दोनों आरोपियों की तलाश करना शुरू कर दी.

कसोल में पूछताछ पर एक टैक्सी ड्राइवर ने जानकारी दी कि बीते दिन ही उसने अपनी टैक्सी से इन्हें मंडी के पधर में पहुंचाया था. ऐसे में पुलिस की टीम भी तुरंत मंडी पहुंच गई. पुलिस के द्वारा आरोपियों की तलाश पधर, जोगिन्दर नगर में की गई और बहुत से होटलों में पूछताछ की गई. जांच में पता चला कि ये दोनों जोगिन्दर नगर से एक टैक्सी करके बरोट की तरफ गए हैं. जोगिन्दर पुलिस की मदद ये दोनों आरोपियों को बरोट से बरामद करके पूछताछ के लिए लाया गया. दोनों आरोपियों में से एक का नाम यशपाल निवासी गांव वंचजन डाकघर दुल तहसील जोगिन्दर नगर जिला मंडी उम्र 19 साल और दूसरे का नाम कौशल शर्मा शर्मा गांव नेट डाकघर मझागनू जोगिन्दर नगर जिला मंडी उम्र 19 साल है.

दोनों आरोपियों ने बताया कि मृतक सोनू कुमार दिवाली से पहले घूमने के लिए कसोल आया था. जहां पर इसकी कौशल शर्मा और यशपाल से जान पहचान हो गई थी. ये तीनों 26 की शाम पार्टी करने के लिए नौगाड जंगल ग्रांहण नाला में बैठे थे और इसी दौरान इनकी आपस में किसी बात को लेकर बहसबाजी हुई और कौशल कुमार और यशपाल ने सोनू कुमार के साथ मारपीट करके मौत के घाट उतार दिया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने बताया कि पुलिस की टीम में आरोपी से पूछताछ कर रही और मामले की जांच जारी है.

बता दें कि बीते रोज ही घराहण नाले के पास पुलिस को मृतक पर्यटक का शव मिला था. जिसके बाद मामले की जांच की जा रही थी. जिसमें पुलिस को 2 आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली है.

ये भी पढ़ें- कुल्लू: कसोल में बेंगलुरु के पर्यटक की बेरहमी से हत्या, जांच में जुटी पुलिस

ये भी पढ़ें- Himachal BJP Manifesto: पांच साल पहले किए वादे पूरे नहीं, अब नए वादे करने की तैयारी कर रही भाजपा सरकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.