ETV Bharat / state

अटल टनल बनी पर्यटकों की पहली पसंद, न्यू ईयर पर पहुंचे हजारों वाहन - पुलिस अधीक्षक मानव वर्मा

अटल टनल रोहतांग की एक झलक पाने के लिए गुरुवार शाम तक हजारों सैलानियों ने टनल के नॉर्थ पोर्टल और सिस्सू का रुख किया. पुलिस चौकी सिस्सू के अनुसार करीब दो हजार पर्यटक वाहनों ने सिस्सू तक दस्तक दी है. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि टनल में वाहन रोक कर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ सख्ती बरती जा रही है.

अटल टनल रोहतांग
अटल टनल रोहतांग
author img

By

Published : Jan 1, 2021, 10:58 AM IST

Updated : Jan 1, 2021, 11:22 AM IST

कुल्लू: अटल टनल रोहतांग की एक झलक पाने के लिए गुरुवार शाम तक हजारों सैलानियों ने टनल के नॉर्थ पोर्टल और सिस्सू का रुख किया. नॉर्थ पोर्टल में सैलानियों ने बर्फ के बीच खूब मस्ती की. यहां पर्यटकों ने साहसिक खेलों का भी लुत्फ उठाया. नववर्ष मनाने मनाली आए पर्यटकों में अटल टनल देखने का काफी उत्साह नजर आया.

atal tunnel rohtang
फोटो.

एक घंटा आवाजाही पर रही रोक

पुलिस चौकी सिस्सू के अनुसार करीब दो हजार पर्यटक वाहनों ने सिस्सू तक दस्तक दी है. नया साल मनाने के लिए पर्यटक वाहनों का मनाली पहुंचने का सिलसिला देर रात तक जारी रहा. मनाली से दूर कुछ पर्यटक कुल्लू में भी रुके. लाहौल-स्पीति प्रशासन ने सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक घाटी में आवाजाही के निर्देश दिए है. 11 से 12 बजे तक टनल में रखरखाव के चलते एक घंटा आवाजाही पर पूरी तरह से रोक है.

अटल टनल
फोटो.

टनल में वाहन रोकने पर होगी कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक मानव वर्मा ने कहा कि सुबह और शाम को तापमान कम होने से सड़क पर पानी जम रहा है. सुरक्षा की दृष्टि से वाहन चालकों को सुबह 10 से 4 बजे तक यात्रा करने को कहा है. हालांकि पुलिस ने अतिरिक्त जवान तैनात किए हैं. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि टनल में वाहन रोक कर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ सख्ती बरती जा रही है.

कुल्लू: अटल टनल रोहतांग की एक झलक पाने के लिए गुरुवार शाम तक हजारों सैलानियों ने टनल के नॉर्थ पोर्टल और सिस्सू का रुख किया. नॉर्थ पोर्टल में सैलानियों ने बर्फ के बीच खूब मस्ती की. यहां पर्यटकों ने साहसिक खेलों का भी लुत्फ उठाया. नववर्ष मनाने मनाली आए पर्यटकों में अटल टनल देखने का काफी उत्साह नजर आया.

atal tunnel rohtang
फोटो.

एक घंटा आवाजाही पर रही रोक

पुलिस चौकी सिस्सू के अनुसार करीब दो हजार पर्यटक वाहनों ने सिस्सू तक दस्तक दी है. नया साल मनाने के लिए पर्यटक वाहनों का मनाली पहुंचने का सिलसिला देर रात तक जारी रहा. मनाली से दूर कुछ पर्यटक कुल्लू में भी रुके. लाहौल-स्पीति प्रशासन ने सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक घाटी में आवाजाही के निर्देश दिए है. 11 से 12 बजे तक टनल में रखरखाव के चलते एक घंटा आवाजाही पर पूरी तरह से रोक है.

अटल टनल
फोटो.

टनल में वाहन रोकने पर होगी कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक मानव वर्मा ने कहा कि सुबह और शाम को तापमान कम होने से सड़क पर पानी जम रहा है. सुरक्षा की दृष्टि से वाहन चालकों को सुबह 10 से 4 बजे तक यात्रा करने को कहा है. हालांकि पुलिस ने अतिरिक्त जवान तैनात किए हैं. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि टनल में वाहन रोक कर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ सख्ती बरती जा रही है.

Last Updated : Jan 1, 2021, 11:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.