ETV Bharat / state

कुल्लूः श्रीखण्ड महादेव की पवित्र यात्रा पर निकले 3 युवक लापता, 1 मिला घायल, रेस्कयू टीम रवाना - kullu latest news

उपमंडल आनी की श्रीखंड यात्रा के स्थगित कर देने पर शिमला के पहाड़ी रास्ते से यात्रा पर निकले चार युवक में से तीन लापता हो गए हैं. युवकों का एक साथी घायल अवस्था में पार्वती बाग में रुका हुआ है, जिसके लिए आनी प्रशासन ने रेस्क्यू टीम रवाना कर दी है. एसडीएम आनी चेत सिंह ने बताया कि मंगलवार शाम तक घायल युवक को रेस्क्यू कर लिया जाएगा.

youth-missing-while-going-on-shrikhand-yatra
youth-missing-while-going-on-shrikhand-yatra
author img

By

Published : Jun 29, 2021, 12:34 PM IST

Updated : Jun 29, 2021, 12:45 PM IST

कुल्लूः दुनिया की सबसे दुर्गम यात्राओं में से एक हिमालय की गोद में 18570 फीट की ऊंचाई पर स्थित पवित्र स्थल श्रीखंड महादेव की यात्रा कोरोना के चलते स्थगित कर दी गई है. इसके बावजूद लोग प्रशासन के आदेशों को नहीं मान रहे हैं. बिना अनुमति के श्रीखंड महादेव की यात्रा पर निकले चार युवकों में से तीन लापता हो गए हैं. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है.

गौर रहे कि चारों युवक शिमला के पहाड़ी रास्तों से होते हुए श्रीखंड यात्रा पर निकले थे. इनमें से एक युवक शौच करते समय पहाड़ी से जा फिसला और वह घायल हो गया. कुछ अन्य लोगों ने उसे वहां पर घायल अवस्था में देखा और इस बारे में शिमला प्रशासन को सूचित किया गया है. वहीं, युवक के साथ चल रहे अन्य साथियों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है.

घायल के रेस्क्यू के लिए टीम रवाना

आनी प्रशासन से मिली जानकारी मिलने पर लापता युवकों का एक साथी घायल अवस्था में पार्वती बाग में रुका हुआ है, जिसके लिए आनी प्रशासन ने रेस्क्यू टीम रवाना कर दी है. बल्कि अभी भी 3 युवकों की तलाश जारी है. वहीं, रेस्क्यू टीम की ओर से घायल युवक से पूछताछ की जाएगी और उसके अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी ली जाएगी.

शाम तक टीम घायल युवक को कर लेगी रेस्क्यू

एसडीएम आनी चेत सिंह ने बताया कि कुछ युवक श्रीखंड यात्रा पर शिमला से निकले थे, जिनमें से एक युवक घायल अवस्था में पार्वती बाग में बैठा हुआ है. ऐसे में मंगलवार शाम तक घायल युवक को रेस्क्यू कर लिया जाएगा. जिला प्रशासन के द्वारा इस बार श्रीखंड यात्रा पर रोक लगाई गई है. ऐसे में अन्य श्रद्धालुओं से भी आग्रह है कि वे इस साल श्रीखंड यात्रा पर बिल्कुल भी ना जाएं ताकि किसी भी प्रकार के हादसे से बचा जा सके.

ये भी पढ़ेंः- श्रीखंड महादेव की यात्रा स्थगित, प्रशासन की अपील- चोरी छिपे न जाएं श्रद्धालु

कुल्लूः दुनिया की सबसे दुर्गम यात्राओं में से एक हिमालय की गोद में 18570 फीट की ऊंचाई पर स्थित पवित्र स्थल श्रीखंड महादेव की यात्रा कोरोना के चलते स्थगित कर दी गई है. इसके बावजूद लोग प्रशासन के आदेशों को नहीं मान रहे हैं. बिना अनुमति के श्रीखंड महादेव की यात्रा पर निकले चार युवकों में से तीन लापता हो गए हैं. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है.

गौर रहे कि चारों युवक शिमला के पहाड़ी रास्तों से होते हुए श्रीखंड यात्रा पर निकले थे. इनमें से एक युवक शौच करते समय पहाड़ी से जा फिसला और वह घायल हो गया. कुछ अन्य लोगों ने उसे वहां पर घायल अवस्था में देखा और इस बारे में शिमला प्रशासन को सूचित किया गया है. वहीं, युवक के साथ चल रहे अन्य साथियों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है.

घायल के रेस्क्यू के लिए टीम रवाना

आनी प्रशासन से मिली जानकारी मिलने पर लापता युवकों का एक साथी घायल अवस्था में पार्वती बाग में रुका हुआ है, जिसके लिए आनी प्रशासन ने रेस्क्यू टीम रवाना कर दी है. बल्कि अभी भी 3 युवकों की तलाश जारी है. वहीं, रेस्क्यू टीम की ओर से घायल युवक से पूछताछ की जाएगी और उसके अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी ली जाएगी.

शाम तक टीम घायल युवक को कर लेगी रेस्क्यू

एसडीएम आनी चेत सिंह ने बताया कि कुछ युवक श्रीखंड यात्रा पर शिमला से निकले थे, जिनमें से एक युवक घायल अवस्था में पार्वती बाग में बैठा हुआ है. ऐसे में मंगलवार शाम तक घायल युवक को रेस्क्यू कर लिया जाएगा. जिला प्रशासन के द्वारा इस बार श्रीखंड यात्रा पर रोक लगाई गई है. ऐसे में अन्य श्रद्धालुओं से भी आग्रह है कि वे इस साल श्रीखंड यात्रा पर बिल्कुल भी ना जाएं ताकि किसी भी प्रकार के हादसे से बचा जा सके.

ये भी पढ़ेंः- श्रीखंड महादेव की यात्रा स्थगित, प्रशासन की अपील- चोरी छिपे न जाएं श्रद्धालु

Last Updated : Jun 29, 2021, 12:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.