ETV Bharat / state

जिया संगम स्थल पर विसर्जित हुई पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की अस्थियां, भावुक हुए समर्थक - जिया में वीरभद्र सिंह का अस्थि विसर्जन

पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की अस्थियां कुल्लू के पवित्र जिया संगम स्थल और लाहौल घाटी की चंद्रभागा नदी में विसर्जित की गईं. इस दौरान जगह-जगह लोगों ने भी पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को श्रद्धांजलि दीइस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को याद कर कई कार्यकर्ता शोक में डूबे हुए नजर आए. कई कार्यकर्ताओं की आंखें भी नम हो गई.

पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह
फोटो.
author img

By

Published : Jul 17, 2021, 2:01 PM IST

कुल्लू: पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की अस्थियां कुल्लू के पवित्र जिया संगम स्थल और लाहौल घाटी की चंद्रभागा नदी में विसर्जित की गईं. अस्थि विसर्जन से पहले कुल्लू ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने सुबह पूरे शहर में प्रभात फेरी निकाली और पूर्व सीएम की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई.

इस दौरान जगह-जगह लोगों ने भी पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को श्रद्धांजलि दी. जिया संगम स्थल पर कुल्लू सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर के साथ-साथ अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अस्थि विसर्जन की परंपराओं को पूरा किया और उसके बाद संगम स्थल में अस्थियों को पानी में विसर्जित कर दिया गया.

वीडियो.

इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को याद कर कई कांग्रेस कार्यकर्ता शोक में डूबे हुए नजर आए. कई कार्यकर्ताओं की आंखें भी नम हो गई. इस मौके पर कुल्लू सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर का कहना है कि अस्थि कलश को व्यास व पार्वती नदी के संगम स्थल में विसर्जित कर दिया गया है. कुल्लू जिला के लिए पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है.

इसके साथ ही हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की अस्थियां शनिवार को गंगा में विसर्जित कर दी गईं. विक्रमादित्य सिंह के चचेरे भाई रिपु धवन ने हरिद्वार में पिंडदान के बाद सुबह 8:40 बजे अस्थियों को गंगा में प्रवाहित किया. इस दौरान पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा, पूर्व विधायक सुभाष मंगलेट, सुशांत कपरेट, तारा चंद ठाकुर मौजूद रहे. बता दें कि सभी ब्लॉक के लिए दो दिन पहले ही अस्थि कलश भेजे गए थे.

गौरतलब है कि बीती 8 जुलाई को पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का आईजीएमसी शिमला में निधन हो गया था. 9 जुलाई को उनका पार्थिव शरीर पद्म पैलेस रामपुर लाया गया था. 10 जुलाई को वीरभद्र सिंह का अंतिम संस्कार हुआ था. वीरभद्र सिंह छह बार हिमाचल के सीएम रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कई केंद्र में मंत्री पद संभाला था. 1961 में पहली बार वीरभद्र सिंह महासू सीट से लोकसभा का चुनाव जीते थे. कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में उनकी गिनती होती थी.

ये भी पढ़ें: वीरभद्र सिंह की अस्थियां गंगा में विसर्जित, विक्रमादित्य के चचेरे भाई रिपु धवन ने पूरी की रस्में

कुल्लू: पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की अस्थियां कुल्लू के पवित्र जिया संगम स्थल और लाहौल घाटी की चंद्रभागा नदी में विसर्जित की गईं. अस्थि विसर्जन से पहले कुल्लू ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने सुबह पूरे शहर में प्रभात फेरी निकाली और पूर्व सीएम की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई.

इस दौरान जगह-जगह लोगों ने भी पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को श्रद्धांजलि दी. जिया संगम स्थल पर कुल्लू सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर के साथ-साथ अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अस्थि विसर्जन की परंपराओं को पूरा किया और उसके बाद संगम स्थल में अस्थियों को पानी में विसर्जित कर दिया गया.

वीडियो.

इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को याद कर कई कांग्रेस कार्यकर्ता शोक में डूबे हुए नजर आए. कई कार्यकर्ताओं की आंखें भी नम हो गई. इस मौके पर कुल्लू सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर का कहना है कि अस्थि कलश को व्यास व पार्वती नदी के संगम स्थल में विसर्जित कर दिया गया है. कुल्लू जिला के लिए पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है.

इसके साथ ही हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की अस्थियां शनिवार को गंगा में विसर्जित कर दी गईं. विक्रमादित्य सिंह के चचेरे भाई रिपु धवन ने हरिद्वार में पिंडदान के बाद सुबह 8:40 बजे अस्थियों को गंगा में प्रवाहित किया. इस दौरान पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा, पूर्व विधायक सुभाष मंगलेट, सुशांत कपरेट, तारा चंद ठाकुर मौजूद रहे. बता दें कि सभी ब्लॉक के लिए दो दिन पहले ही अस्थि कलश भेजे गए थे.

गौरतलब है कि बीती 8 जुलाई को पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का आईजीएमसी शिमला में निधन हो गया था. 9 जुलाई को उनका पार्थिव शरीर पद्म पैलेस रामपुर लाया गया था. 10 जुलाई को वीरभद्र सिंह का अंतिम संस्कार हुआ था. वीरभद्र सिंह छह बार हिमाचल के सीएम रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कई केंद्र में मंत्री पद संभाला था. 1961 में पहली बार वीरभद्र सिंह महासू सीट से लोकसभा का चुनाव जीते थे. कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में उनकी गिनती होती थी.

ये भी पढ़ें: वीरभद्र सिंह की अस्थियां गंगा में विसर्जित, विक्रमादित्य के चचेरे भाई रिपु धवन ने पूरी की रस्में

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.