मनाली: लाहुल स्पीति आलू उत्पादक संघ (LPS) के नए अध्यक्ष एडवोकेट सुदर्शन जस्पा को बनाया गया है. एलपीएस के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने सर्वसम्मति से दिनेश जस्पा को अध्य्क्ष और मंगल चन्द को उपाध्यक्ष चुना. सुदर्शन जस्पा के जितने के बाद उन्हें बधाइयां देने वालों का तांता लग गया है.
एशिया की सबसे बड़ी सोसायटीयों में से एक माने जाने वाली लाहुल पोटैटो सोसायटी (एलपीएस) के अध्यक्ष बने पर सुदर्शन जस्पा ने कहा कि कई कारणों से सोसायटी से दूरी बनाने वाले किसानों के विश्वास को जितना और उन्हें दिल से सोसायटी में जोड़ना उनकी प्राथमिकता रहेगी.
सुदर्शन ने अध्यक्ष पद का कार्यभार संभालने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वह किसानों की मदद करने के लिए सोसायटी में आए हैं. हर किसान के द्वार पर सोसायटी दस्तक देगी और किसान को सोसायटी से जोड़ेगी. सुदर्शन ने कहा कि सोसायटी में भ्र्ष्टाचार करने वालों पर कड़ी करवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने कहा कि किसानों की मांग और आग्रह पर वह सोसायटी में शामिल हुए हैं. किसानों के विश्वास पर खरा उतरने के प्रयास किये जाएंगे. सुदर्शन ने कहा कि सोसायटी के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बेहतर तालमेल बिठाकर काम किया जाएगा और सोसायटी के हित मे जो भी निर्णय लेने होंगे उन्हें लिया जाएगा.
बता दें कि बीते 16 सितम्बर को हुए एलपीएस के चुनाव में 6 में से 5 निर्देशक सदस्य सुदर्शन, प्रेम सिंह, मंगल, सोनम मनेपा और नवांग तोपदन जीतकर आए थे.