ETV Bharat / state

शांघड़ पंचायत में तूफान ने मचाई तबाही, दर्जनों गांव के बाशिंदों की बढ़ाई परेशानी - तूफान ने तबाही मचाई

बंजार उपमंडल की शांघड़ पंचायत में बीते दिन से हो रही भारी बारिश के बाद अब तूफान ने तबाही मचाई है. यहां की पेयजल और बिजली की लाइनें भी तहस-नहस हो गई हैं जिसके कारण लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पढ़ रहा है.

storm in kullu
author img

By

Published : Mar 15, 2019, 12:44 PM IST

कुल्लू: जिला के बंजार उपमंडल की शांघड़ पंचायत में बीते दिन से हो रही भारी बारिश के बाद अब तूफान ने तबाही मचाई है. यहां की पेयजल और बिजली की लाइनें भी तहस-नहस हो गई हैं जिसके कारण लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पढ़ रहा है.एक ओर जहां भारी बारिश ने पंचायत के दर्जनों गांवों के बाशिंदों की परेशानी बढ़ा दी और गांवों में बने रास्ते जगह-जगह धंस गए. वहीं, अब तूफान से शांघड़ के ढगाहरा गांव में वन विभाग के विश्रामगृह पर पेड़ गिर गया जिससे काफी नुकसान हुआ है. ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क द्वारा बनाये विश्राम गृह के साथ बने रसोईघर के बीचोंबीच देवदार के पेड़ गिरने से रसोईघर क्षतिग्रस्त हो गया.

storm in kullu
storm in kullu

पेड़ के अचानक गिरने से ग्रामीण सहमे हुए हैं. हालांकि इसमें किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन विभाग को लाखों की चपत लगी है. ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क के रेंज ऑफिसर तेज सिंह ने बताया कि रेस्ट हाउस के रसोईघर के ऊपर देवदार के पेड़ गिरने की सूचना ड्यूटी में तैनात कर्मचारी ने दी है जिसके मौके के लिए डिप्टी रेंजर को टीम सहित भेज दिया गया है.
storm in kullu
storm in kullu

कुल्लू: जिला के बंजार उपमंडल की शांघड़ पंचायत में बीते दिन से हो रही भारी बारिश के बाद अब तूफान ने तबाही मचाई है. यहां की पेयजल और बिजली की लाइनें भी तहस-नहस हो गई हैं जिसके कारण लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पढ़ रहा है.एक ओर जहां भारी बारिश ने पंचायत के दर्जनों गांवों के बाशिंदों की परेशानी बढ़ा दी और गांवों में बने रास्ते जगह-जगह धंस गए. वहीं, अब तूफान से शांघड़ के ढगाहरा गांव में वन विभाग के विश्रामगृह पर पेड़ गिर गया जिससे काफी नुकसान हुआ है. ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क द्वारा बनाये विश्राम गृह के साथ बने रसोईघर के बीचोंबीच देवदार के पेड़ गिरने से रसोईघर क्षतिग्रस्त हो गया.

storm in kullu
storm in kullu

पेड़ के अचानक गिरने से ग्रामीण सहमे हुए हैं. हालांकि इसमें किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन विभाग को लाखों की चपत लगी है. ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क के रेंज ऑफिसर तेज सिंह ने बताया कि रेस्ट हाउस के रसोईघर के ऊपर देवदार के पेड़ गिरने की सूचना ड्यूटी में तैनात कर्मचारी ने दी है जिसके मौके के लिए डिप्टी रेंजर को टीम सहित भेज दिया गया है.
storm in kullu
storm in kullu
वन विभाग के रेस्ट हाउस पर गिरा पेड़
कमरों को हुआ नुकसान
कुल्लू
जिला कुल्लू के बंजार उपमंडल की शांघड़ पंचायत में तूफ़ान ने तबाही मचाई। भारी बारिश ने पंचायत के दर्जनों गांवों के वाशिंदों की परेशानी बढ़ा दी और गांवों में बने रास्ते जगह-जगह धंस गए। वहीं पेयजल तथा बिजली की लाईनें भी अनेकों स्थानों पर तहस-नहस हो गई। वही, शांघड़ के ढगाहरा गांव में वन विभाग के विश्रामगृह पर पेड़ गिरने से काफी नुकसान हुआ। ग्रेट हिमालयन नैशनल पार्क द्वारा बनाये विश्राम गृह के साथ बने रसोईघर के बीचोंबीच देवदार के पेड़ गिरने से रसोईघर क्षतिग्रस्त हो गया। पेड़ के अचानक गिरने से ग्रामीण सहमे हुए हैं हालांकि इसमें किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ लेकिन विभाग को लाखों की चपत लगी है। ऊधर ग्रेट हिमालयन नैशनल पार्क के रेंज ऑफिसर तेज सिंह ने बताया कि रेस्ट हाउस के रसोईघर के ऊपर देवदार के पेड़ गिरने की सूचना ड्यूटी में तैनात कर्मचारी ने दी है जिसके मौके के लिए डिप्टी रेंजर को टीम सहित भेज दिया गया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.