कुल्लू: जिला के बंजार उपमंडल की शांघड़ पंचायत में बीते दिन से हो रही भारी बारिश के बाद अब तूफान ने तबाही मचाई है. यहां की पेयजल और बिजली की लाइनें भी तहस-नहस हो गई हैं जिसके कारण लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पढ़ रहा है.एक ओर जहां भारी बारिश ने पंचायत के दर्जनों गांवों के बाशिंदों की परेशानी बढ़ा दी और गांवों में बने रास्ते जगह-जगह धंस गए. वहीं, अब तूफान से शांघड़ के ढगाहरा गांव में वन विभाग के विश्रामगृह पर पेड़ गिर गया जिससे काफी नुकसान हुआ है. ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क द्वारा बनाये विश्राम गृह के साथ बने रसोईघर के बीचोंबीच देवदार के पेड़ गिरने से रसोईघर क्षतिग्रस्त हो गया.
पेड़ के अचानक गिरने से ग्रामीण सहमे हुए हैं. हालांकि इसमें किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन विभाग को लाखों की चपत लगी है. ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क के रेंज ऑफिसर तेज सिंह ने बताया कि रेस्ट हाउस के रसोईघर के ऊपर देवदार के पेड़ गिरने की सूचना ड्यूटी में तैनात कर्मचारी ने दी है जिसके मौके के लिए डिप्टी रेंजर को टीम सहित भेज दिया गया है.