कुल्लू : शिक्षा कला भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि पलचान में एक बड़े खेल मैदान का निर्माण किया जाएगा. ताकि, बच्चों को विभिन्न प्रकार की खेल गतिविधियों के लिए बेहतर स्थान मिल सके. उन्होंने कहा कि पलचान एक बड़ा क्षेत्र है और यहां खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए खेल मैदान के निर्माण को मनरेगा के तहत पूरा किया जाएगा. पलचान को नदी के कटाव से बचाने के लिए सुरक्षा दीवार लगाई जाएगी. उन्होंने कहा कि अटल टनल रोहतांग के बनने से मनाली में पर्यटन गतिविधियां बड़ी है और चैनल का सबसे ज्यादा फायदा पलचान ग्राम पंचायत के लोगों को हुआ है.
सोलंग नाला में ये होगी नई सुविधाएं
गोविंद ठाकुर ने कहा कि सोलंग में डंपिंग साइट पर एक बड़ी पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है. सोलंग नाला के आसपास गंदगी ना फैले इसके लिए शौचालय का निर्माण भी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सोलंग नाला से साउथ पोर्टल के बीच पार्किंग की संभावना है. इस क्षेत्र में भी सैलानियों की सुविधा के लिए शौचालयों का निर्माण किया जाएगा. मंत्री ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत पलचान ग्राम पंचायत के लगभग 80 फीसदी घरों को पेयजल सुविधा प्रदान कर दी है और अगले डेढ़ 2 महीने के भीतर सभी घरों को यह सुविधा उपलब्ध हो जाएगी.
2.95 करोड़ की लागत से हो रहा सोलन पुल का निर्माण
2.95 करोड़ रुपए की लागत से सोलन पुल का निर्माण किया जा रहा है जो जल्द पूरा होगा. इसके अलावा बाम तट सड़क पर निर्माणाधीन विभिन्न पुलों का कार्य लगभग पूरा हो चुका है और इससे स्थानीय लोगों को तथा सैलानियों को बड़ी सुविधा मिलेगी. सोलग गांव के लोगों की मांग पर मंत्री ने कहा कि गांव को नदी कटाव से सुरक्षित बनाया जाएगा और नदी के साथ क्रेट वाल का निर्माण किया जाएगा.
गोविंद ठाकुर ने की यातायात को लेकर एसडीएम के साथ बैठक
गोविंद ठाकुर ने कहा कि मौसम साफ होने पर गुलाबा से मढ़ी तक वाहनों को अनुमति प्रदान करने पर विचार किया जाएगा. इसके लिए उन्होंने एसडीएम को संबंधित विभागों उसके साथ बैठक करके रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा. उन्होंने कहा कि कोठी गांव में क्रैश बैरियर लगाने के लिए अगले महीने काम शुरू होगा और इस पर लगभग आठ लाख की लागत आएगी. उन्होंने पाठशाला कोठी के भवन को असुरक्षित घोषित करने के लिए कमेटी की बैठक बुलाने को कहा.
शिक्षा मंत्री ने लोगों से मनाली को स्वच्छ रखने की अपील
शिक्षा मंत्री ने कहा कि नेहरू कुंड पुल का निर्माण कार्य चला है और जल्द ही लोगों को इनका लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि स्थानीय विकास को गति प्रदान करने के लिए जरूरी है कि सभी लोग सहयोग करें और विभागों का भी आपस में बेहतर तालमेल हो. उन्होंने कहा कि वह मनाली विधानसभा क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों में जाकर लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे. उन्होंने लोगों से मनाली व आसपास के पर्यटक गंतव्य को स्वच्छ रखने की अपील की ताकि सैलानियों के माध्यम से देश-विदेश में मनाली की अच्छी छवि बाहर जाए. गोविंद ठाकुर ने कहा कि वह मनाली को प्रदेश की आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाना चाहते हैं और इसके लिए उन्होंने सभी लोगों के सहयोग का आग्रह किया है.
सरकारी योजनाओं से लोगों के जीवन स्तर में सुधार
प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष धनेश्वरी ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार की अनेक ऐसी योजनाएं हैं जो प्रदेश के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंची है और लोगों का जीवन स्तर में सुधार आया है. मनाली भाजपा मंडल अध्यक्ष दुर्गा सिंह ठाकुर ने सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. इससे पूर्व स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान कौशल्या ने स्वागत किया जबकि बूथ अध्यक्ष देवी चंद ने पंचायत की समस्याएं मंत्री के समक्ष रखी. इस अवसर पर एसडीएम रमन घर संगी, बीडीसी सदस्य रेशमा, भाजपा मंडल के महामंत्री ठाकुर दास के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.
ये भी पढ़े:- जल शक्ति विभाग के सभी उपमंडलों में बनेंगे वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर, जंजैहली को करोड़ों की सौगातें