मनालीः कोरोना वायरस का असर सबसे ज्यादा गरीब लोगों पर पड़ने लगा है. कोरोना वायरस के कारण गरीब और मजदूर लोग खाने-पीने की दिक्कतें झेल रहे हैं. ऐसे हालात में इन गरीब और दिहाड़ीदार मजदूरों के लिए सरकार के साथ कई समाजसेवी आगे आए हैं और इन जरूरतमंद लोगों की हर सम्भव सहायता की जा रही है.
बात करें पर्यटन नगरी मनाली की तो यंहा पर भी कई ऐसे गरीब और दिहाड़ीदार मजदूर हैं, जो दूसरी जगह से रोजगार की तलाश में मनाली आए हुए हैं और यहां पर मजदूरी कर अपना और परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं. इसी के चलते गुरुवार को मनाली के पतलीकुहल में कुछ समाजसेवीयों के द्वारा गरीब और जरूरतमंद लोगों को खाना भेंट किया गया.
समाजसेवीयों ने बताया कि उनके द्वारा गरीब और जरूरत मंद लोगों की मदद की जा रही है और बाकी लोग भी उनकी मदद के लिए आगे आकर हर संभव सहायता प्रदान कर रही है.