मनालीः पर्यटन नगरी मनाली में एक बार फिर मौसम ने करवट बदल ली है. मौसम के करवट लेते ही मनाली के आस-पास के क्षेत्रों में फिर से बर्फबारी का दौर शुरु हो गया है. नवंबर के महीने में लगातार हो रही बर्फबारी से पहाड़ बर्फ की सफेद चादर ओढ़ चुके हैं. वहीं, घाटी के मैदानी क्षेत्रों में जमकर बारिश हो रही है.
बता दें कि घाटी में पिछले दो दिन से गुनगुनी धूप खिली हुई थी, शुक्रवार रात को एक बार फिर मौसम के करवट बदलते ही मनाली के आस पास की उंची चोटियों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली. घाटी में हुई बर्फबारी के इस मनमोहक नजारों को देखने के लिए के अब पर्यटकों ने भारी संख्या में मनाली का रूख करना शुरू कर दिया है.