ETV Bharat / state

मनाली के पर्यटक स्थलों में फिर बर्फबारी, पर्यटन कारोबारियों के चेहरों पर लौटी रौनक - तापमान में भारी गिरावट

मनाली में सोमवार को बारिश और बर्फबारी का दौर एक बार फिर शुरू हो गया. यहां सुबह से ही बादलों ने बरसना शुरू कर दिया था, जबकि मनाली के ऊपरी क्षेत्रों में हल्का हिमपात होने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है.

मनाली के पर्यटक स्थलों में बर्फबारी
author img

By

Published : Mar 25, 2019, 8:50 PM IST

कुल्लू: पर्यटक नगरी मनाली में सोमवार को बारिश और बर्फबारी का दौर एक बार फिर शुरू हो गया. यहां सुबह से ही बादलों ने बरसना शुरू कर दिया था, जबकि मनाली के ऊपरी क्षेत्रों में हल्का हिमपात होने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. यही नहीं रोहतांग दर्रे सहित मनाली की ऊंची चोटियों पर सोमवार को फिर शुरू हुए बर्फबारी के दौर ने पर्यटन कारोबारियों के चेहरों पर रौनक ला डाली है. पर्यटन करोबारियों का कहना है कि इस बार मनाली और यहां के टूरिस्ट प्वाइंट्स पर अच्छी बर्फबारी हुई है और सैलानियों को इस बार गर्मियों में भी यहां की वादियों में असानी से बर्फ देखने को मिल जाएगी.

snowfall manali
मनाली के पर्यटक स्थलों में बर्फबारी

कारोबारियों का कहना है कि मनाली के पर्यटन करोबार के लिए विंटर सीजन में हुई बर्फबारी किसी वरदान से कम नहीं है. 15 अप्रैल से मनाली में शुरू होने वाले पर्यटक सीजन को लेकर जहां कारोबारियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. वहीं, मनाली के 40 फीसदी होटल सैलानियों की एड़वांस बुकिंग से पैक हो चुके हैं. मनु की नगरी में जहां इस बार समर सीजन सैलानियों से पैक रहेगा. वहीं, इसका सबसे बड़ा कारण यहां हुई उम्मीद से ज्यादा बर्फबारी को माना जा रहा है. प्रशासन का कहना है कि समर सीजन से पहले जहां मनाली को तैयार किया जा रहा है, वहीं शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पर भी प्रशासन ने काम शुरू कर दिया है. लोगों के सुझावों के अनुसार मनाली में जहां ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया जाएगा, वहीं शहर के पास नए पार्किंग स्थलों को भी चिन्हित किया जाएगा. यही नहीं रोहतांग घूमने जाने वाले सैलानियों के लिए भी विशेष व्यवस्था की जाएगी.
snowfall manali
मनाली के पर्यटक स्थलों में बर्फबारी,

इस बार सैलानियों को मनाली-रोहतांग सड़क पर घंटों ट्रैफिक जाम में न फंसना पड़े इसके लिए भी मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है. लिहाजा मनाली में जहां सोमवार को बारिश-बर्फबारी का दौर फिर शुरू हुआ, वहीं पर्यटन करोबारी इसे अगामी पर्यटन सीजन के लिए अच्छा मान रहे हैं. सोमवार को सोलंगनाला, फातरू, हामटा, कोठी सहित रोहतांग दर्रे में जमकर बर्फबारी हुई है. बारिश के बीच जहां मालरोड पर सैलानियों की कम ही चहलकदमी देखने को मिली. अधिकतर सैलानी होटल्स में ही दुबके रहे.
मनाली के पर्यटक स्थलों में बर्फबारी,

कुल्लू: पर्यटक नगरी मनाली में सोमवार को बारिश और बर्फबारी का दौर एक बार फिर शुरू हो गया. यहां सुबह से ही बादलों ने बरसना शुरू कर दिया था, जबकि मनाली के ऊपरी क्षेत्रों में हल्का हिमपात होने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. यही नहीं रोहतांग दर्रे सहित मनाली की ऊंची चोटियों पर सोमवार को फिर शुरू हुए बर्फबारी के दौर ने पर्यटन कारोबारियों के चेहरों पर रौनक ला डाली है. पर्यटन करोबारियों का कहना है कि इस बार मनाली और यहां के टूरिस्ट प्वाइंट्स पर अच्छी बर्फबारी हुई है और सैलानियों को इस बार गर्मियों में भी यहां की वादियों में असानी से बर्फ देखने को मिल जाएगी.

snowfall manali
मनाली के पर्यटक स्थलों में बर्फबारी

कारोबारियों का कहना है कि मनाली के पर्यटन करोबार के लिए विंटर सीजन में हुई बर्फबारी किसी वरदान से कम नहीं है. 15 अप्रैल से मनाली में शुरू होने वाले पर्यटक सीजन को लेकर जहां कारोबारियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. वहीं, मनाली के 40 फीसदी होटल सैलानियों की एड़वांस बुकिंग से पैक हो चुके हैं. मनु की नगरी में जहां इस बार समर सीजन सैलानियों से पैक रहेगा. वहीं, इसका सबसे बड़ा कारण यहां हुई उम्मीद से ज्यादा बर्फबारी को माना जा रहा है. प्रशासन का कहना है कि समर सीजन से पहले जहां मनाली को तैयार किया जा रहा है, वहीं शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पर भी प्रशासन ने काम शुरू कर दिया है. लोगों के सुझावों के अनुसार मनाली में जहां ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया जाएगा, वहीं शहर के पास नए पार्किंग स्थलों को भी चिन्हित किया जाएगा. यही नहीं रोहतांग घूमने जाने वाले सैलानियों के लिए भी विशेष व्यवस्था की जाएगी.
snowfall manali
मनाली के पर्यटक स्थलों में बर्फबारी,

इस बार सैलानियों को मनाली-रोहतांग सड़क पर घंटों ट्रैफिक जाम में न फंसना पड़े इसके लिए भी मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है. लिहाजा मनाली में जहां सोमवार को बारिश-बर्फबारी का दौर फिर शुरू हुआ, वहीं पर्यटन करोबारी इसे अगामी पर्यटन सीजन के लिए अच्छा मान रहे हैं. सोमवार को सोलंगनाला, फातरू, हामटा, कोठी सहित रोहतांग दर्रे में जमकर बर्फबारी हुई है. बारिश के बीच जहां मालरोड पर सैलानियों की कम ही चहलकदमी देखने को मिली. अधिकतर सैलानी होटल्स में ही दुबके रहे.
मनाली के पर्यटक स्थलों में बर्फबारी,
मनाली के पर्यटक स्थलों पर फिर हुई बर्फबारी
कुल्लू
पर्यटक नगरी मनाली में सोमवार को बारिश व बर्फबारी का दौर एक बार फिर शुरू हो गया। यहां सुबह से ही बादलों ने बरसना शुरू कर दिया था, जबकि मनाली के ऊपरी क्षेत्रों में हल्का हिमपात होने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। यही नहीं रोहतांग दर्रे सहित मनाली की ऊंची चोटियों पर सोमवार को फिर शुरू हुए बर्फबारी के दौर ने पर्यटन करोबारियों के चेहरों पर रौनक ला डाली है। पर्यटन करोबारियों का कहना है कि इस बार मनाली व यहां के टूरिस्ट प्वाइंट्स पर अच्छी बर्फबारी हुई है और सैलानियों को इस बार गर्मियों में भी यहां की वादियों में असानी से बर्फ देखने को मिल जाएगी। इनका कहना है कि मनाली के पर्यटन करोबार के लिए विंटर सीजन में हुई बर्फबारी किसी वरदान से कम नहीं है। 15 अप्रैल से मनाली में शुरू होने वाले पर्यटक सीजन को लेकर जहां कारोबारियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं, वहीं मनाली के 40 फीसदी होटल सैलानियों की एड़वांस बुकिंग से पैक हो चुके हैं। मनु की नगरी में जहां इस बार समर सीजन सैलानियों से पैक रहेगा, वहीं इसका सबसे बड़ा कारण यहां हुई उम्मीद से ज्यादा बर्फबारी को माना जा रहा है। प्रशासन का कहना है कि समर सीजन से पहले जहां मनाली को तैयार किया जा रहा है, वहीं शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पर भी प्रशासन ने काम शुरू कर दिया है। प्रशासन का कहना है कि लोगों के सुझावों के अनुसार मनाली में जहां ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया जाएगा, वहीं शहर के समीप नए पार्किंग स्थलों को भी चिन्हित किया जाएगा। यही नहीं रोहतांग घूमने जाने वाले सैलानियों के लिए भी विशेष व्यवस्था की जाएगी। यही नहीं इस बार सैलानियों को मनाली-रोहतांग सड़क पर घंटों ट्रैफिक जाम में न फंसना पड़े इसके लिए भी मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है। लिहाजा मनाली में जहां सोमवार को बारिश-बर्फबारी का दौर फिर शुरू हुआ, वहीं पर्यटन करोबारी इसे अगामी पर्यटन सीजन के लिए अच्छा मान रहे हैं। सोमवार को सोलंगनाला, फातरू, हामटा , कोठी सहित रोहतांग दर्रे में जमकर बर्फबारी हुई है। बारिश के बीच जहां मालरोड पर सैलानियों की कम ही चहलकदमी देखने को मिली, वहीं अधिकतर सैलानी होटलों में ही दुबके रहे। बहरहाल मनु की नगरी में बारिश-बर्फबारी का दौर एक बार फिर सोमवार को शुरू हो गया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.