कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली के सोलंग नाला और अटल टनल में एक बार फिर से बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. वहीं, सोलंग नाला तक सुबह पर्यटकों को जाने की इजाजत दी गई थी, लेकिन दोपहर बाद तेज बर्फबारी होने पर रोक लगा दी गई. आज सुबह पर्यटकों ने बर्फबारी का आनंद सोलंग नाला में उठाया. इसके अलावा लाहौल घाटी में भी बर्फबारी हो रही है, जिससे स्थानीय लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं.
वाहनों की आवाजाही रोकी : लाहौल घाटी - 5 डिग्री सेल्सियस तापमान चल रहा है. इससे लोगों की दिनचर्या प्रभावित है.वहीं, बर्फबारी के चलते एक बार फिर वाहनों की आवाजाही को रोका गया है. वहीं, पिछले दिनों बीआरओ ने केलांग तक फोर वाई -फोर वाहनों को जाने की अनुमति दी थी.
पहाड़ियों ने ओढ़ी बर्फ की चादर: कुल्लू जिले की पहाड़ियों ने एक बार फिर बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है. पर्यटकों की मुराद बर्फबारी देखने की पूरी हो गई है और वो जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. बिजली महादेव, माहुंटीनाग, चंद्रखनी, पीज, भेखली सारी के अलावा मणिकर्ण घाटी की ऊंची चोटियों में बर्फ की परत जम गई है.
मनाली के पास वाहनों को रोका: डीएसपी मनाली हेमचंद वर्मा ने बताया कि अटल टनल के पास फिर से बर्फबारी शुरू हो गई ,जिसके चलते इस मार्ग में फिलहाल सभी तरह के वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है. उन्होंने बताया कि सोलंग नाला में 10 इंच तक बर्फ की मोटी परत जम चुकी, जिस कारण सोलंग नाला जाने वाले पर्यटक वाहनों को भी मनाली के आसपास रोक दिया गया है. उन्होंने बताया कि अभी लगातार बर्फबारी का दौर जारी है. जैसे ही मौसम साफ होगा सड़क को बहाल करने का काम शुरू किया जाएगा.
27 जनवरी तक हिमाचल का मौसम खराब: हिमाचल प्रदेश में 27 जनवरी तक मौसम खराब बना रहेगा. मौसम विभाग शिमला से मिली जानकारी के मुताबिक आज और कल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी होगी. वहीं, कई निचले इलाकों में बरसात होगी. बरसात और बर्फबारी के चलते न्यूनतम तापमान में और गिरावट आएगी.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में 27 जनवरी तक मौसम रहेगा खराब, भारी बर्फबारी और बारिश को लेकर अलर्ट