कुल्लू: प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला है. बदले मौसम की वजह से प्लेन इलाकों में बारिश हो रही है. वहीं, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. पहाड़ों पर हुई बर्फबारी की वजह से सेब बागवानों को भारी नुकसान पहुंचा है.
बारिश और बर्फबारी से किसानों की फसल बर्बाद
आनी में बिगड़े मौसम से सेब बागवान मुश्किल में आ गए हैं. पिछले 48 घंटों से इलाके में भारी बारिश और बर्फबारी हो रही है. इस वजह से बागवानों की सेब की फसल बर्बाद हो रही है. लगातार बारिश और बर्फबारी की वजह से सेब की फ्लावरिंग को नुकसान पहुंचा है. सेब के पौधों पर डाली गई जाली पर बर्फ की चादर बिछ गई है जिससे टहनियां टूट रही हैं. कई जगह फूल झड़ गए हैं तो कहीं कच्ची डंडियों पर पनप रहे फल जमीन पर आ बिछे हैं.
किसानों को सरकार से आर्थिक सहायता की उम्मीद
कृषि विशेषज्ञों का मानना है कि तीन दिन से जारी बारिश ने किसानों की कमर पूरी तरह से तोड़ दी है. उनका मामना है कि कृषि और बागबानी क्षेत्र इस बारिश और ओलावृष्टि से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. वहीं, मैदानी क्षेत्र और निचले क्षेत्र में किसानों को पहले सूखे ने गेहूं की फसल को चौपट कर दिया था. अब रही-सही कसर बारिश ने पूरी कर दी है. प्रभावित गांव के बागवानों और किसानों ने सरकार से आर्थिक सहायता की उम्मीद लगाई है.
ये भी पढ़ें: पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव, स्वास्थ्य में काफी सुधार