ETV Bharat / state

ओल्ड मनाली में हिम तेंदुए ने युवक को किया लहूलुहान, 2 स्नो लेपर्ड दिखने से इलाके में सनसनी - हिमाचल न्यूज

जिले की पर्यटन नगरी मनाली से कुछ दूरी पर स्थित ओल्ड मनाली गांव में हिम तेंदुए ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया, जिससे व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.

हिम तेंदुआ
author img

By

Published : Mar 3, 2019, 3:08 PM IST

कुल्लू: जिले की पर्यटन नगरी मनाली से कुछ दूरी पर स्थित ओल्ड मनाली गांव में हिम तेंदुए ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया, जिससे व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.

Snow leopard
हिम तेंदुआ

मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित तापे राम अपने घर के आंगन में थे, तभी हिम तेंदुए अचानक उन पर हमला कर दिया. घटना के बाद पीड़ित को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार से ही गांव में दो स्नो लेपर्ड देखे जाने की सूचना मिली थी. उन्होंने बताया कि हिम तेंदुआ ने भेड़ों व कुत्तों को भी अपना शिकार बनाया है.

हिम तेंदुआ

वन विभाग के अधिकारी हेमराज ने बताया कि हिम तेंदुआ की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम को गांव में भेज दिया गया, जिन्होंने एक हिम तेंदुए को पकड़ लिया है. उन्होंने बताया कि दूसरे हिम तेंदुए की भी तलाश की जा रही है.

कुल्लू: जिले की पर्यटन नगरी मनाली से कुछ दूरी पर स्थित ओल्ड मनाली गांव में हिम तेंदुए ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया, जिससे व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.

Snow leopard
हिम तेंदुआ

मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित तापे राम अपने घर के आंगन में थे, तभी हिम तेंदुए अचानक उन पर हमला कर दिया. घटना के बाद पीड़ित को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार से ही गांव में दो स्नो लेपर्ड देखे जाने की सूचना मिली थी. उन्होंने बताया कि हिम तेंदुआ ने भेड़ों व कुत्तों को भी अपना शिकार बनाया है.

हिम तेंदुआ

वन विभाग के अधिकारी हेमराज ने बताया कि हिम तेंदुआ की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम को गांव में भेज दिया गया, जिन्होंने एक हिम तेंदुए को पकड़ लिया है. उन्होंने बताया कि दूसरे हिम तेंदुए की भी तलाश की जा रही है.

ओल्ड मनाली में स्नो लेपर्ड ने किया व्यक्ति पर हमला
2 लेपर्ड ने कुत्तो व भेड़ो को बनाया अपना शिकार
कुल्लू
जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली के साथ लगते ओल्ड मनाली गांव में स्नो लेपर्ड ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया। वहीं उन्होंने भेड़ों व कुत्तों को भी अपना शिकार बनाया है। स्नो लेपर्ड के हमले से घायल व्यक्ति की पहचान तापे राम के रूप में हुई है। तापे राम को उपचार के लिए मिशन अस्पताल मनाली में भर्ती किया गया है। वहीं वन विभाग ने एक लेपर्ड को रेस्क्यू कर लिया है। जबकि दूसरे की भी गांव में तलाश की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार तापे राम सुबह 9:00 बजे के करीब जब अपने गांव में थे तो अचानक बरामदे में लेपर्ड ने उन पर हमला कर दिया।  तापे राम की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे तो स्नो लेपर्ड मौके से भाग गया। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार से ही गांव में दो स्नो लेपर्ड देखे जाने की सूचना मिली थी और उसके बाद से ही गांव वाले काफी सतर्क हो गए हैं। वहीं स्नो लेपर्ड ने शनिवार रात को कुछ कुत्तों को भी अपना शिकार बनाया है। वन विभाग के अधिकारी हेमराज ने बताया कि स्नो लेपर्ड मिलने की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम को गांव में भेज दिया गया ।जिन्होंने 1 लेपर्ड को कब्जे में कर लिया है। वहीं दूसरे की भी तलाश की जा रही है। उन्होंने ग्रामीणों से भी आग्रह किया कि वे सावधानी से अपने घरों से बाहर निकले और लेपर्ड के दिखने की सूचना तुरंत को दें।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.