ETV Bharat / state

कुल्लू में भारी बारिश का कहर, घाटी के नालों में बाढ़ की स्थिति

जिला कुल्लू में देर रात से हो रही भारी बारिश के कारण घाटी के नालों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. भुंतर में सुबह से खोखण नाले में भारी मलबा इकठ्ठा हो गया. जिसके कारण नाले का पानी सड़कों पर बहने लगा.

कुल्लू में बाढ़ जैसे हालात
author img

By

Published : Feb 21, 2019, 6:25 PM IST

Updated : Feb 22, 2019, 1:07 PM IST

कुल्लू: खोखणनाले का पानी भुंतर बाजार में घुस गया है और पानी के दुकानों के अंदर जाने से दुकानदारों को काफी नुकसान हुआ है. हालांकि इससे पहले नाले में सितंबर महीने में पानी बढ़ गया था और बाजार में भी लोगों को नाले के पानी के कारण खासी परेशानी उठानी पड़ी थी, लेकिन इसके बावजूद प्रशासन द्वारा सही कदम न उठाने लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

घाटी के नालों में बाढ़ की स्थिति

स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि सुबह वह अपनी-अपनी दुकानों को खोलने में मशगूल थे और अचानक नाले का पानी सड़कों पर आ गया. थोड़ी ही देर में पानी पूरे बाजार में घुस गया. पानी से भुंतर बाजार में काफी देर तक वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई.

कुल्लू: खोखणनाले का पानी भुंतर बाजार में घुस गया है और पानी के दुकानों के अंदर जाने से दुकानदारों को काफी नुकसान हुआ है. हालांकि इससे पहले नाले में सितंबर महीने में पानी बढ़ गया था और बाजार में भी लोगों को नाले के पानी के कारण खासी परेशानी उठानी पड़ी थी, लेकिन इसके बावजूद प्रशासन द्वारा सही कदम न उठाने लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

घाटी के नालों में बाढ़ की स्थिति

स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि सुबह वह अपनी-अपनी दुकानों को खोलने में मशगूल थे और अचानक नाले का पानी सड़कों पर आ गया. थोड़ी ही देर में पानी पूरे बाजार में घुस गया. पानी से भुंतर बाजार में काफी देर तक वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई.

कुल्लू मनाली सड़क मार्ग पर भूस्खलन
मणिकर्ण सड़क भी यातायात के लिए हुई बंद
बंद सड़को को बहाल करने में जुटा प्रशासन
शुक्रवार को भी बन्द रहेंगे शिक्षण संस्थान
कुल्लू
जिला कुल्लू में भारी बारिश के कारण घाटी की सड़कों में जगह जगह भूस्खलन हुआ है। भूस्खलन के कारण घाटी की अधिकतर सड़कों पर यातायात बंद हो गया ह।  सुबह के समय कुल्लू मनाली सड़क मार्ग पर बबेली में भी पहाड़ी से बड़े-बड़े पत्थर गिरे। जिस कारण कुल्लू से मनाली सड़क पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है। वहीं भुंतर से मणिकरण सड़क मार्ग पर भी सर साड़ी के समीप पहाड़ी से पत्थर गिरे हैं। जिस कारण उस सड़क पर भी वाहनों की आवाजाही ठप हुई है। लग घाटी की सड़कों पर भी भूस्खलन के कारण मलवा और पेड़ सड़कों पर आ गिरे हैं। वहीं भुंतर के खोखन नाले के आसपास रह रहे लोगों को भी प्रशासन ने वहां से हटाकर सुरक्षित स्थानों की ओर शिफ्ट करवा दिया है। ताकि किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़ सके। डीसी कुल्लू यूनुस ने बताया कि देर रात से ही पूरी घाटी में जोरों की बारिश हो रही है और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी भारी हिमपात हो रहा है। जगह जगह भूस्खलन के कारण सड़कें बंद पड़ी हुई है और प्रशासन द्वारा सड़कों को बहाल करने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। डीसी ने स्थानीय लोगों से आग्रह किया है कि वे मौसम के साफ होने तक सुरक्षित जगह पर ही रहे और भूस्खलन वाली जगह से ना गुजरे। वहीं अगर किसी भी आपदा की स्थिति बनती है तो वे तुरंत जिला प्रशासन को सूचित करें। ताकि किसी भी प्रकार की आपदा से निपटा जा सके। वही, डीसी ने शुक्रवार को भी शिक्षण संस्थानों में 1 दिन का सार्वजनिक अवकाश जारी किया है।  
Last Updated : Feb 22, 2019, 1:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.