लाहौल स्पीति: लाहौल घाटी में पिछले दिनों हुई बर्फबारी के बाद अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल में गुफा होटल स्नो प्वाइंट बन गया है. सैकड़ों पर्यटक गुफा होटल के पास बर्फ पर अठखेलियां करते नजर आए. चंद्रा नदी के समीप पर्यटक फोटोग्राफी और सेल्फी लेते भी नजर आए. इसके साथ ही सैलानियों ने स्कीइंग का लुत्फ भी उठाया.
पर्यटकों ने स्थानीय युवाओं से स्कीइंग के गुर सीखे और यादगार लम्हों को अपने कैमरे में कैद किया. घंटों बर्फ में मस्ती करने के बाद स्थानीय लोगों की ओर से लगाए गए टी स्टाल पर फास्ट फूड का भी आनंद लिया. हालांकि शौचालय की व्यवस्था नहीं होने से सैलानियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. खासकर शौचालय न होने से महिलाओं को काफी दिक्कतें पेश आई.
पढ़ें: अटल टनल से लाहौल पहुंच रहे पर्यटक, ताजा बर्फबारी का उठा रहे लुत्फ
नॉर्थ पोर्टल के बाहर मोबाइल सिग्नल के अभाव के चलते कुछ पर्यटक परेशान भी नजर आए. बाइक पर आए कुछ पर्यटकों ने ठंड का आभास होने पर दस्ताने, मफलर और टोपी की खरीदारी भी की. शाम के समय सिस्सू झील के किनारे पर्यटकों का हजूम उमड़ा. घाटी में पर्यटन कारोबारियों का कहना है कि बर्फ के दीदार करने के लिए हर दिन सैकड़ों सैलानी लाहौल का रुख कर रहे हैं.
घाटी में पर्यटकों के रूख करने से युवाओं को स्वरोजगार के नए अवसर मिल रहे हैं. सिस्सू पंचायत की प्रधान सुमन ने कहा कि आने वाले समय में सैलानियों की संख्या में इजाफा होने की उम्मीद है. लाहौल-स्पीति में आने वाले पर्यटकों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए स्थानीय जनता को प्रशासन का सहयोग करना होगा, जिससे सैलानी अच्छी यादें लेकर वापस जाएं.
पढ़ें: लाहौल घाटी में हुई बर्फबारी से किसानों के खिले चेहरे, पर्यटक परेशान