ETV Bharat / state

इस दिन से शुरू होगी श्रीखंड महादेव यात्रा, जानें कब और कहां होगा पंजीकरण

श्रीखंड महादेव यात्रा इस साल 15 जुलाई से 25 जुलाई तक आयोजित की जाएगी. यात्रियों को 10 से 14 जुलाई तक निरमंड तहसील कार्यालय में पंजीकरण करवाना होगा.

श्रीखंड महादेव.
author img

By

Published : Jul 1, 2019, 11:28 PM IST

रामपुर: श्रीखंड यात्रा की इच्छा रखने वाले श्रद्घालुओं का इंतजार खत्म हो गया है. श्रीखंड यात्रा ट्रस्ट की बैठक में निर्णय लिया गया है कि इस साल 15 जुलाई से 25 जुलाई तक आयोजित की जाएगी.

shrikhand mahadev yatra
पंचायत समिति सभागार निरमंड में श्रीखंड यात्रा ट्रस्ट की बैठक.

दरअसल, सोमवार को पंचायत समिति सभागार निरमंड में श्रीखंड यात्रा ट्रस्ट की बैठक का आयोजन किया गया. एसडी एम चेतसिंह ने बताया कि श्रीखंड महादेव यात्रा 15 जुलाई से 25 जुलाई तक आयोजित की जाएगी. यात्रियों को 10 से 14 जुलाई तक निरमंड तहसील कार्यालय में पंजीकरण करवाना होगा.

इससे पहले यात्रियों को शारीरिक जांच प्रमाण पत्र nदिखाना होगा. श्रीखंड यात्रा ट्रस्ट को अधिक मजबूत बनाने और यात्रियों को अधिक सुविधा देने के लिए ट्रस्ट के खाता नंबर सार्वजनिक किए जाएंगे. यात्रा पर जाने वालों से 150 रुपये पंजीकरण शुल्क लिया जाएगा. डीसी कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग से श्रीखंड महादेव यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की. वन विभाग को पैदल चलने चलने वाले रास्तो को एक सप्ताह में ठीक करने के आदेश दिये गए.

shrikhand mahadev yatra
पंचायत समिति सभागार निरमंड में श्रीखंड यात्रा ट्रस्ट की बैठक.

बैठक में विधायक किशोरीलाल सागर ने कहा कि श्रीखंड महादेव यात्रा में देशभर के सभी यात्रियों को स्वास्थ्य सुविधा और सुरक्षा निश्चित की जाएगी . यात्रा में नशे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा पुलिस विभाग निरमंड से बेस कैंप तक चेक नाके लगाए जाएंगे.

रामपुर: श्रीखंड यात्रा की इच्छा रखने वाले श्रद्घालुओं का इंतजार खत्म हो गया है. श्रीखंड यात्रा ट्रस्ट की बैठक में निर्णय लिया गया है कि इस साल 15 जुलाई से 25 जुलाई तक आयोजित की जाएगी.

shrikhand mahadev yatra
पंचायत समिति सभागार निरमंड में श्रीखंड यात्रा ट्रस्ट की बैठक.

दरअसल, सोमवार को पंचायत समिति सभागार निरमंड में श्रीखंड यात्रा ट्रस्ट की बैठक का आयोजन किया गया. एसडी एम चेतसिंह ने बताया कि श्रीखंड महादेव यात्रा 15 जुलाई से 25 जुलाई तक आयोजित की जाएगी. यात्रियों को 10 से 14 जुलाई तक निरमंड तहसील कार्यालय में पंजीकरण करवाना होगा.

इससे पहले यात्रियों को शारीरिक जांच प्रमाण पत्र nदिखाना होगा. श्रीखंड यात्रा ट्रस्ट को अधिक मजबूत बनाने और यात्रियों को अधिक सुविधा देने के लिए ट्रस्ट के खाता नंबर सार्वजनिक किए जाएंगे. यात्रा पर जाने वालों से 150 रुपये पंजीकरण शुल्क लिया जाएगा. डीसी कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग से श्रीखंड महादेव यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की. वन विभाग को पैदल चलने चलने वाले रास्तो को एक सप्ताह में ठीक करने के आदेश दिये गए.

shrikhand mahadev yatra
पंचायत समिति सभागार निरमंड में श्रीखंड यात्रा ट्रस्ट की बैठक.

बैठक में विधायक किशोरीलाल सागर ने कहा कि श्रीखंड महादेव यात्रा में देशभर के सभी यात्रियों को स्वास्थ्य सुविधा और सुरक्षा निश्चित की जाएगी . यात्रा में नशे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा पुलिस विभाग निरमंड से बेस कैंप तक चेक नाके लगाए जाएंगे.

Intro:रामपुर बुनकर, 1जुलाईBody:श्रीखंड महादेव यात्रा 15 जुलाई से 25 जुलाई प्रशासन ने लिया फैसला

सोमवार को पंचायत समिति सभागार निरमंड में श्रीखंड यात्रा ट्रस्ट की बैठक का आयोजन किया गया।एस डी एम चेतसिंह ने बताया कि श्रीखंड महादेव यात्रा 15 जुलाई से 25 जुलाई तक आयोजित की जाएगी जिसके लिए भारत बर्ष के यात्री निरमंड तहसीलदार कार्यलय में यात्रा पर जाने के लिए 10 जुलाई से शुरू किया जाएगा श्रीखंड यात्रा में जाने वाले यात्रियों को 150 रुपये लिया जाएगा श्रीखंड यात्रा में पहली बार डी सी कुल्लू डॉ ऋचा वर्मा ने निर्णय लिया है कि इस बार श्रीखंड यात्रा में जाने वाले यात्रियों की आयु सीमा निर्धारित कर ली गई है । वन विभाग को पैदल चलने चलने बाले रास्तो को एक सप्ताह में ठीक करने के आदेश दिया गया। इसी बैठक में विधायक किशोरीलाल सागर ने कहा कि श्रीखंड महादेव यात्रा में देशभर के सभी यात्रियों को स्वास्थ्य सुविधा और सुरक्षा निश्चित की जाएगी । यात्रा में नशे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा पुलिस विभाग निरमंड से बेसकेम्प तक चेक नाके लगाए जाएंगे बैठक में विभिन्न कार्य बारे चर्चा की गई। इस बैठक में विधायक किशोरीलाल सागर,एस डी एम चेतसिंह,तहसीलदार नीरजा।शर्मा,बीडीओ मनमोहनसिंह,डी एफ ओ चंद्रभूषण,डी एस पी तेजिंदर वर्मा,कारदार पुष्पेंद्र उपसथित रहे। Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.