कुल्लू: सनातन धर्म में नवग्रह का अपना महत्व है और ज्योतिष के अनुसार भी ग्रह की चाल से मनुष्य के जीवन में कई बदलाव आते हैं. ऐसे में न्याय का देवता कहे जाने वाले शनिदेव का जब भी कोई परिवर्तन होता है तो उसका पृथ्वी पर रहने वाले लोगों पर विशेष प्रभाव पड़ता है. अब 4 नवंबर को शनि देव कुंभ राशि में वक्र गति से मार्गी हो जाएंगे. जिसके चलते कुछ राशि के जातकों को इसके काफी अच्छे परिणाम भी मिलेंगे. 4 नवंबर को शनि देव कुंभ राशि में मार्गी हो जाएंगे. जिसके चलते कुछ राशि के जातकों को इसका अच्छा लाभ मिलेगा.
आचार्य दीप कुमार का कहना है कि वृष राशि के जातकों के लिए शनिदेव की कृपा से कार्यक्षेत्र में काफी अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे. वहीं, काम के सिलसिले से जो बातें उन्होंने सोची होगी वह पूरी होंगी. व्यापारी वर्ग के लिए एक से अधिक आय के स्रोत खुल जाएंगे और काम के सिलसिले से विदेश की यात्राएं भी होंगी. उन्हें अच्छा मुनाफा मिलेगा और आर्थिक स्थिति भी अच्छी होगी. नौकरी करने वालों के लिए पदोन्नति के योग बन रहे हैं और राजनीति से जुड़े हुए लोगों के लिए भी शनि का मार्गी होना अद्भुत परिणाम देगा.
ये भी पढे़ं- राहु केतु ने बदली चाल, ये राशियां होंगी मालामाल, इन राशियों के बनेंगे बिगड़े काम
कन्या राशि: कन्या राशि के जातकों की बात करें तो शनि का मार्गी होना उनकी इच्छा को पूरी करने वाला होगा और उन्हें नौकरी में मान सम्मान मिलेगा. कार्य के सिलसिले से उन्हें विदेश जाना होगा और कई प्रतिष्ठित लोगों से भी मुलाकात होगी. ज्योतिष और तंत्र-मंत्र से जुड़े हुए लोगों को सफलता मिलेगी. इसके अलावा कन्या राशि के जातकों को अचानक बड़े धन की भी प्राप्ति हो सकती है. शनि देव की कृपा से शत्रुओं का नाश होगा तथा कार्य क्षेत्र में भी अच्छे परिणाम मिलेंगे. ऐसे में शनि देव का मार्गी होना कन्या राशि के जातकों के भाग्य में वृद्धि करने वाला होगा.
धनु राशि: धनु राशि के जातकों की बात करें तो शनि देव की कृपा के कारण मीडिया लेखन और जनसंचार से जुड़े जातकों की अच्छी प्रसिद्ध होगी. शनि देव के मार्गी होने से कई वरिष्ठ लोगों के द्वारा जातक की प्रशंसा होगी और वह अपने बुद्धिमत्ता से कई बड़े लक्ष्य को हासिल करेंगे. धनु राशि के जातकों के प्रेम संबंधों में मजबूती आएगी. इसके अलावा परिवार में भी आपसी रिश्ते बढ़ेंगे. परिवार के साथ बाहर घूमने का मौका मिलेगा और व्यापारियों को अच्छे धन की प्राप्ति होगी. शनि देव की कृपा से धार्मिक यात्राएं भी होगी और पिता तथा गुरु का भी सहयोग मिलेगा.
ये भी पढ़ें- Karwa Chauth 2023: करवा चौथ के दिन सुहागिनें भूलकर भी न करें ये काम, वरना अधूरा रह जाएगा व्रत
मिथुन राशि: मिथुन राशि की बात करें तो शनि के मार्गी होने से जातकों को काफी फायदा होगा और जीवन के कष्ट दूर होंगे. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी मिथुन राशि के जातक भूमि और वाहन की खरीदारी कर सकेंगे. शुभ योग होने के चलते उनकी तरक्की की राह आसान होगी. इसके अलावा परिवार में आ रही सभी बाधाओं से भी मुक्ति मिलेगी.
सिंह राशि: सिंह राशि की बात करें तो शनि के मार्गी होने से उन्हें शुभ फलों की प्राप्ति होगी. सिंह राशि के जातकों के सुख समृद्धि बढ़ेगी और कारोबार में धन लाभ के योग बनेंगे. वहीं, परिवार में सुख शांति बनी रहेगी तथा जातक की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी.
ये भी पढे़ं- हिमाचल में है पाकिस्तान कॉलोनी? कुरियर पर लिखे एड्रेस पर पुलिस के खड़े हुए कान, सामान मंगवाने वाले को बुलाया थाने