कुल्लू: जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में अटल टनल रोहतांग ,जहां एक नया टूरिस्ट डेस्टिनेशन बन गया है. वहीं, बर्फबारी का मजा लेने के लिए पर्यटक अटल टनल के माध्यम से ही लाहौल घाटी का भी रुख कर रहे हैं. अटल टनल बनने के बाद मनाली में आने वाले पर्यटकों की संख्या में भी काफी वृद्धि हुई है. ऐसे में अटल टनल में भी सैलानियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए पर्यटन विभाग काम कर रहा है.
4 बीघा जमीन का चयन: कुछ दिनों बाद सैलानियों को अटल टनल में ही सेल्फी प्वाइंट मिलेगा और साथ ही कैफेटेरिया के साथ-साथ वाहनों की पार्किंग को लेकर भी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. इन सब कामों के लिए 36 लाख का खर्च आएगा. पर्यटन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक वन विभाग के पास एफसीए का मामला बनाकर भेजा गया है.
विंटर सीजन तक बनाने का टारगेट: वहीं, जिला प्रशासन ने भी इस साइट को विकसित करने के लिए काम को विंटर सीजन तक पूरा करने का टारगेट रखा है. अधिकारियों का कहना है कि पर्यटन विभाग की तरफ से जो काम बताए गए उन्हें पूरा किया जाएग,ताकि पर्यटकों को सुविधा जल्द मिल सके. यहां पर कैफेटेरिया, सेल्फी प्वाइंट के साथ-साथ पार्किंग का निर्माण किया जाएगा.
अटल टनल के साउथ पोर्टल में बनेगा: जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुनैना शर्मा ने बताया कि अटल टनल के साउथ पोर्टल में यह प्रोजेक्ट तैयार किया जाएगा.4 बीघा भूमि का भी चयन किया गया है. सुनैना शर्मा ने कहा कि इसे बनाने के लिए 36 लाख रुपए लगेगा. उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद पर्यटकों की तरफ से काफी समय से की जा रही मांग पूरी हो जाएगी, साथ ही पार्किंग की समस्या भी नहीं रहेगी.
ये भी पढ़ें : KANGRA: बीड़ बिलिंग में खुलेगा एशिया का पहला पैराग्लाइडिंग स्कूल