कुल्लू: केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के बुधवार को प्रस्तावित कुल्लू दौरे को लेकर कुल्लू पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. चार दिवसीय इस दौरे के लिए कुल्लू पुलिस की ओर से 100 अतिरिक्त जवानों की तैनाती की जा रही है. वहीं, सुरक्षा में तैनात जवानों के कोरोना टेस्ट करवाए जा रहे हैं.
कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही जवानों को केंद्रीय मंत्री की सुरक्षा में तैनात किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 23 जून बुधवार को पर्यटन नगरी मनाली पहुंचेगे. इस दौरान वह अटल टनल रोहतांग का भी निरीक्षण करेंगे और लाहौल की वादियों को भी निहारेंगे. वहीं मनाली में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के और गडकरी के बीच बैठक होगी. इस बैठक में प्रदेश के विकास कार्यों पर भी चर्चा की जाएगी.
केंद्रीय मंत्री के दौरे की तैयारियां शुरू
पुलिस सहित जिला कुल्लू प्रशासन ने भी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के दौरे को लेकर तैयारियां करनी शुरू कर दी हैं और जगह-जगह सुरक्षा व्यवस्था को भी चाक-चौबंद किया जा रहा है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 23 जून को भुंतर हवाई अड्डे पर उतरेंगे. यहां से वह सीधे होटल के लिए रवाना होंगे.
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने दी जानकारी
वहीं वीरवार को सुबह 9:30 बजे मनाली से अटल टनल रोहतांग के निरीक्षण के लिए जाएंगे. 25 और 26 जून के दिन को रिजर्व रखा गया है और 27 जून की सुबह वह भुुंतर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के दौरे को लेकर कुल्लू जिला पुलिस पूरी तरह से सतर्क है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल कैबिनेट की बैठक मंगलवार को, पहले इस दिन होनी थी मीटिंग