कुल्लू: जिला कुल्लू में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए नगर परिषद की ओर से शहर के सभी 11 वार्डों में सेनिटाजेशन का कार्य युद्धस्तर पर जारी है. वहीं, कुल्लू शहर में सड़क से जुड़े एरिया में दमकल विभाग की मदद से सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव किया गया.
शहर को रोज किया जा रहा सेनिटाज
जिला कुल्लू में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे है. जिसके चलते प्रशासन, जिला स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ नगर परिषद भी अपने स्तर पर कार्य में जुटी हुई है. नगर परिषद की ओर से सेनटाइजेशन टीमें शहर में हर दिन सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव कर रही है. इसी कड़ी में नगर परिषद ने दमकल विभाग के वाहनों के माध्यम से सड़क से जुड़े एरिया को सेनिटाइज किया. नगर परिषद कुल्लू के कार्यकारी अध्यक्ष बीआर नेगी ने बताया कि नगर परिषद अभी तक शहर के सभी वार्डों में सोडियम हाइपोक्लोराइड का स्प्रे तीसरे चरण में किया जा रहा है.
घर-द्वार से कर रहे हैं कूड़ा कचरा एकत्र
नगर परिषद कुल्लू के कार्यकारी अधिकारी बीआर नेगी ने बताया कि दमकल विभाग के वाहनों से रामशिला से लेकर शास्त्रीनगर और लगवैली रोड में भी छिड़काव किया गया. उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के मद्देनजर पूरे शहर में साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है और नगर परिषद के सफाई मित्र शहर में घर-द्वार से कूड़ा कचरा एकत्र कर रहे हैं.
लोगों को किया जा रहा जागरूक
इसके अलावा शहर में जहां पर भी कोरोना के मामले आ रहे हैं, वहां पर भी हर रोज सेनिटाइज किया जा रहा है. साथ ही लोगों को कोरोना महामारी के बचाव व सावधानियों के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि शहर में हर दूसरे तीसरे दिन दमकल वाहन से छिड़काव करवाया जाएगा और साथ ही सेनिटाइजेशन टीमें भी हर दिन कार्य में जुटी रहेंगी.
ये भी पढ़ें- कोरोना कर्फ्यू का जायजा लेने के लिए फील्ड में उतरे डीसी शिमला, बाजारों में किया औचक निरीक्षण