कुल्लू: बंजार घाटी के सैंज महाविद्यालय भवन और सैंज बाजार में सार्वजानिक शौचालय की मांग को लेकर संयुक्त संघर्ष मुखर हो गई है. 2016 में खुले महाविद्यालय के लिए भवन निर्माण शुरू न होने पर सैंज संघर्ष समिति ने बच्चों को हो रही असुविधा को लेकर ऐतराज जताया है.
इस मामले में समिति के अध्यक्ष महेश शर्मा की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमण्डल नायब तहसीलदार कर्म सिंह से मिला. संघर्ष समिति ने कॉलेज भवन और बाजार में सार्वजानिक शौचालय की कमी के बारे प्रशासन को अवगत करवाया. साथ ही साथ बताया कि कॉलेज खुले हुए तीन साल हो गए हैं लेकिन भवन निर्माण में अभी तक एक ईंट भी नहीं लगाई गई है जिसके चलते बच्चों को खुले आसमान के नीचे और मेला मैदान के स्टेज पर पढ़ाई करनी पड़ रही है.
कॉलेज भवन के अभाव में बच्चे परेशान हैं. वहीं, बाजार में सार्वजानिक शौचालय निर्माण की मांग भी रखी गई. शौचालय के आभाव से जहां विशेषकर महिलाओं को परेशानी झेलनी पड़ रही है वहीं बाजार के आस पास गंदगी का आलम हैं. संघर्ष समिति ने प्रशासन के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजकर कहा कि उनकी मांगें जल्दी पूरी की जाए.
ये भी पढ़ें: 6 दिसंबर को हमीरपुर दौरे पर रहेंगे CM जयराम, जनता को देंगे करोड़ों की सौगात