मनालीः कृषि मंत्री रामलाल मारकंडा ने शनिवार को रोहतांग टनल का उद्घाटन होने से पहले जायजा लिया. रोहतांग टनल के दौरे बाद कृषि मंत्री डॉ. रामलाल मनाली के परिधि गृह में बीआरओ चीफ पुरुसोथमन के साथ बैठक भी की.
जानकारी के अनुसार मंत्री रामलाल मारकंडा सुबह लाहौल दौरे से रोहतांग सुरंग होते हुए मनाली पहुंचे. सुरंग के भीतर सेरी नाले के रिसाव के बारे में भी मंत्री ने बीआरओ के अधिकारियों और निजी कंपनी के प्रतिनिधियों से बातचीत की.
मनाली के परिधि गृह में आयोजित इस बैठक में मनाली एसडीएम रमन घरसंगी भी मैजूद थे. बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में कृषि मंत्री ने कहा हालांकि अभी निर्माण कार्य करना शेष है, लेकिन प्रयास किए जा रहे हैं कि सुरंग 25 दिसंबर तक देश को समर्पित की जा सके.
बता दें कि रोहतांग टनल के उद्घाटन को लेकर प्रदेश सहित केंद्र सरकार गंभीर है. बीते दिनों बीआरओ डीजी और एडीजी भी रोहतांग टनल का दौरा कर चूके हैं. 25 दिसंबर को टनल का उद्घाटन करने का लक्ष्य रखा गया है.