कुल्लू : पर्यटन नगरी का रोहतांग दर्रा भी अब जल्द ही बहाल हो जाएगा और उसके बाद पर्यटक विश्व प्रसिद्ध रोहतांग दर्रे के भी दीदार कर पाएंगे. बीआरओ के द्वारा मढ़ी तक सड़क से बर्फ हटा दी गई है. अब कुछ किलोमीटर बर्फ हटानी शेष है. बीआरओ के अधिकारियों को जल्द से जल्द बर्फ हटाने के निर्देश दिए गए हैं.
सैलानी कर सकेंगे रोहतांग दर्रे का दीदार
अब सैलानी अटल टनल के अलावा रोहतांग दर्रे का भी दीदार कर सकेंगे. इन दिनों अटल टनल होकर देश-विदेश के सैकड़ों पर्यटक हर दिन लाहौल की वादियों में पहुंच रहे हैं. सिस्सू में बर्फ के बीच पर्यटक मस्ती कर रहे हैं. बीआरओ ने मनाली-लेह मार्ग की बहाली में पूरी ताकत लगा दी है, लेकिन पर्यटकों को रोहतांग दर्रे के दीदार के लिए अभी इंतजार करना होगा.
सैलानी रोहतांग जाने के लिए रहते हैं उत्सुक
मनाली कारोबारियों का मानना है कि अगर रोहतांग दर्रे को देरी से बहाल किया जाएगा तो पर्यटक यहां बर्फ का आनंद नहीं उठा सकेंगे. रोहतांग दर्रा मनाली के पर्यटन कारोबार की रीढ़ रहा है. अटल टनल से पहले मनाली आने वाला सैलानी रोहतांग जाने के लिए उत्सुक रहता है. मनाली के पर्यटन कारोबारियों ने रोहतांग दर्रा बहाली का कार्य भी तेज करने की मांग की है. दर्रा बहाल होते ही देश-विदेश के सैलानी रोहतांग दर्रे का दीदार करने पहुंच जाते थे, लेकिन अब परिस्थिति अलग है.
सैलानियों के लिए जल्द खोला जाएगा रोहतांग
हिमांचल टैक्सी ऑपरेटर यूनियन के प्रधान गुप्त राम मारूति ने कहा कि रोहतांग दर्रा से बर्फ हटाकर इसे जल्द सैलानियों के लिए खोला जाए. अगर देरी से रोहतांग दर्रा बहाल किया जाता है तो सैलानी रोहतांग में बर्फ का दीदार नहीं कर पाएंगे. उधर, बीआरओ 38 बीआरटीएफ के कमांडर कर्नल उमाशंकर ने कहा कि रोहतांग टनल बनने के बाद लाहौल 12 महीने देश-दुनिया से जुड़ा है. फिलहाल बीआरओ ने सारी ताकत सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मनाली-लेह मार्ग की बहाली में लगा दी है.
ये भी पढ़े:- हिमाचल में 4 दिन तक मौसम रहेगा साफ, 21 मार्च से फिर बदलेगा करवट