ETV Bharat / state

लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकता: गोविंद ठाकुर - कैजुअल्टी वार्ड के लिए आवश्यक उपकरणों की खरीद की अनुमति

मनाली में रोगी कल्याण समिति की बैठक में समिति के समक्ष वर्ष 2020-21 का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया. रोगी कल्याण समिति का बजट आगामी वित्त वर्ष के लिए लगभग 27 लाख रुपये होगा. यह राशि अस्पताल की बेहतरी के लिए विभिन्न मदों में खर्च की जाएगी

रोगी कल्याण समिति की बैठक
रोगी कल्याण समिति की बैठक
author img

By

Published : Mar 24, 2021, 5:16 PM IST

कुल्लू: शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में नागरिक अस्पताल मनाली में रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई. बैठक में समिति के समक्ष वर्ष 2020-21 का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया. मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि मनाली विधानसभा क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है. लोगों के लिए नागरिक अस्पताल मनाली में हर प्रकार के उपचार की सुविधा हो, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं.

कैजुअल्टी वार्ड के लिए आवश्यक उपकरणों की खरीद की अनुमति

रोगी कल्याण समिति का बजट आगामी वित्त वर्ष के लिए लगभग 27 लाख रुपये होगा. यह राशि अस्पताल की बेहतरी के लिए विभिन्न मदों में खर्च की जाएगी. इस दौरान समिति ने कैजुअल्टी वार्ड के लिए आवश्यक उपकरणों की खरीद की अनुमति के अलावा मशीनरी, उपकरणों तथा वाहनों के रखरखाव व मरम्मत व एक्स-रे प्लांट के नियमित रखरखाव के लिए भी धनराशि का प्रावधान किया.

प्रयोगशाला सहायक सीता देवी के मानदेय में प्रतिमाह 2000 रुपये की बढ़ोतरी

अस्पताल में श्रम शक्ति के हित में अनेक निर्णय लिए गए. डाटा एंट्री ऑपरेटर का मानदेय प्रति माह 14767 रुपये प्रदान करने, लेखाकारों के मानदेय में बढ़ोतरी, मौजूदा मार्केट दरों पर मिस्त्री व मजदूरों की सेवाएं प्राप्त करने, मांग पर इलेक्ट्रीशियन व पलंबर की अदायगी पर व्यय, प्रयोगशाला सहायक सीता देवी के मानदेय में प्रतिमाह 2000 रुपये की बढ़ोतरी जैसे अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.

अस्पताल में होने वाले आम खर्चों के लिए बनी सहमति

शिक्षा मंत्री ने अस्पताल भवन की मरम्मत व रखरखाव के लिए भी पर्याप्त धनराशि व्यय करने की मंजूरी प्रदान की. उन्होंने अस्पताल परिसर के आस-पास की 0.576 हेक्टेयर जमीन के अधिग्रहण के लिए वन विभाग के खाते में 5 लाख 8 हजार रुपये की राशि हस्तांतरित करने की स्वीकृति दी. इसके अलावा अस्पताल में होने वाले आम खर्चों के लिए भी अपनी सहमति प्रदान की.

स्वास्थ्य सुपरवाइजर व स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पदों के सृजन के लिए आग्रह

बैठक में अन्य अनेक मदों पर चर्चा की गई. जिनमें समिति में महत्वपूर्ण एजेंसियों के नाम सम्मिलित करना, ट्रू-नॉट मशीन की उपलब्धता, निःशुल्क उपचार सेवाएं प्रदान करना, अस्पताल में स्वास्थ्य सुपरवाइजर व स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पदों के सृजन के लिए मंत्री ने आग्रह करना शामिल है.

मानवीय संवेदनाओं से जुड़ी सेवा बहुत महत्वपूर्ण

अस्पताल रोगी कल्याण समिति को आर्थिक सहयोग करने के लिए समिति ने एडी हाइड्रो प्राइवेट लिमिटेड, क्लब महिन्द्रा व्हाइट मीडोज मनाली, भारत बुकिंग, गर्ग एण्ड गर्ग कॉम लिमिटेड, टैक्सी यूनियन तथा व्यापार मण्डल मनाली का 72,000 रुपये की राशि प्रदान करने तथा टैक्सी यूनियन द्वारा जनरेटर सेट के लिए 20,000 रुपये का पेट्रोल प्रदान करने के अलावा टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष द्वारा कोविड सैंपल एकत्र करने के लिए एम्बुलेंस प्रदान करने के लिए विशेष आभार जताया. मंत्री ने कहा कि मानवीय संवेदनाओं से जुड़ी यह सेवा बहुत महत्वपूर्ण है. अन्य लोगों को भी पीड़ित मानवता से जुड़ी इस प्रकार की सहायता के लिए आगे आना चाहिए.

ये भी पढ़ें: ऊना में बढ़ा कोरोना का प्रकोप, 1 हफ्ते में 400 से ज्यादा पॉजिटिव केस दर्ज

कुल्लू: शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में नागरिक अस्पताल मनाली में रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई. बैठक में समिति के समक्ष वर्ष 2020-21 का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया. मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि मनाली विधानसभा क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है. लोगों के लिए नागरिक अस्पताल मनाली में हर प्रकार के उपचार की सुविधा हो, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं.

कैजुअल्टी वार्ड के लिए आवश्यक उपकरणों की खरीद की अनुमति

रोगी कल्याण समिति का बजट आगामी वित्त वर्ष के लिए लगभग 27 लाख रुपये होगा. यह राशि अस्पताल की बेहतरी के लिए विभिन्न मदों में खर्च की जाएगी. इस दौरान समिति ने कैजुअल्टी वार्ड के लिए आवश्यक उपकरणों की खरीद की अनुमति के अलावा मशीनरी, उपकरणों तथा वाहनों के रखरखाव व मरम्मत व एक्स-रे प्लांट के नियमित रखरखाव के लिए भी धनराशि का प्रावधान किया.

प्रयोगशाला सहायक सीता देवी के मानदेय में प्रतिमाह 2000 रुपये की बढ़ोतरी

अस्पताल में श्रम शक्ति के हित में अनेक निर्णय लिए गए. डाटा एंट्री ऑपरेटर का मानदेय प्रति माह 14767 रुपये प्रदान करने, लेखाकारों के मानदेय में बढ़ोतरी, मौजूदा मार्केट दरों पर मिस्त्री व मजदूरों की सेवाएं प्राप्त करने, मांग पर इलेक्ट्रीशियन व पलंबर की अदायगी पर व्यय, प्रयोगशाला सहायक सीता देवी के मानदेय में प्रतिमाह 2000 रुपये की बढ़ोतरी जैसे अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.

अस्पताल में होने वाले आम खर्चों के लिए बनी सहमति

शिक्षा मंत्री ने अस्पताल भवन की मरम्मत व रखरखाव के लिए भी पर्याप्त धनराशि व्यय करने की मंजूरी प्रदान की. उन्होंने अस्पताल परिसर के आस-पास की 0.576 हेक्टेयर जमीन के अधिग्रहण के लिए वन विभाग के खाते में 5 लाख 8 हजार रुपये की राशि हस्तांतरित करने की स्वीकृति दी. इसके अलावा अस्पताल में होने वाले आम खर्चों के लिए भी अपनी सहमति प्रदान की.

स्वास्थ्य सुपरवाइजर व स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पदों के सृजन के लिए आग्रह

बैठक में अन्य अनेक मदों पर चर्चा की गई. जिनमें समिति में महत्वपूर्ण एजेंसियों के नाम सम्मिलित करना, ट्रू-नॉट मशीन की उपलब्धता, निःशुल्क उपचार सेवाएं प्रदान करना, अस्पताल में स्वास्थ्य सुपरवाइजर व स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पदों के सृजन के लिए मंत्री ने आग्रह करना शामिल है.

मानवीय संवेदनाओं से जुड़ी सेवा बहुत महत्वपूर्ण

अस्पताल रोगी कल्याण समिति को आर्थिक सहयोग करने के लिए समिति ने एडी हाइड्रो प्राइवेट लिमिटेड, क्लब महिन्द्रा व्हाइट मीडोज मनाली, भारत बुकिंग, गर्ग एण्ड गर्ग कॉम लिमिटेड, टैक्सी यूनियन तथा व्यापार मण्डल मनाली का 72,000 रुपये की राशि प्रदान करने तथा टैक्सी यूनियन द्वारा जनरेटर सेट के लिए 20,000 रुपये का पेट्रोल प्रदान करने के अलावा टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष द्वारा कोविड सैंपल एकत्र करने के लिए एम्बुलेंस प्रदान करने के लिए विशेष आभार जताया. मंत्री ने कहा कि मानवीय संवेदनाओं से जुड़ी यह सेवा बहुत महत्वपूर्ण है. अन्य लोगों को भी पीड़ित मानवता से जुड़ी इस प्रकार की सहायता के लिए आगे आना चाहिए.

ये भी पढ़ें: ऊना में बढ़ा कोरोना का प्रकोप, 1 हफ्ते में 400 से ज्यादा पॉजिटिव केस दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.