कुल्लू: जिला के भुंतर में संकरे पुल से लगने वाले जाम ने सबके पसीने निकाल दिए हैं. संकरे पुल की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, अगर भुंतर पुल को डबल लेन और हाथी थान- बजौरा बाईपास को जल्द नहीं बनाया गया तो आने वाले समय में ये समस्या विकराल रूप धारन कर सकती है.
गौरतलब है कि भुंतर में संकरे पुल पर जाम लगना आम हो गया है. भुंतर में लगने वाले जाम से सब्जियों व फलों के समर सीजन के चलते किसान-बागवान भी परेशान हैं. वहीं, स्थानीय जनता, वाहन चालक और पर्यटकों को भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लगातार बढ़ती ट्रैफिक के चलते ये पुल अब वाहनों का बोझ सहन नहीं कर पा रहा है.
बता दें कि सीजन के समय पुल हर बार कृषि-बागवानी में रूकावट डालने की तैयारी में रहता है. बार -बार पुल की प्लेटों का अचानक उखड़ जाना किसी बड़ी दुर्घटना को न्यौता है. कई बार पुल की प्लेटों के टूटने के कारण किसानों-बागवानों का नुक्सान भी हुआ है.
ये भी पढ़ें-पटवारियों का रोजनामचा होगा ऑनलाइन, कार्यप्रणाली में आएगी पारदर्शिता
लोगों ने प्रशासन से हाथी थान से बजौरा फोरलेन सड़क निर्माण कार्य को तेजी से खत्म कर सड़क को वाहनों के लिए जल्द सुचारू करने की मांग की है ताकि ऐसी स्थिति में वाहनों को निकालने के लिए दूसरा विकल्प मिल सके.
वहीं, सब्जी मंडी आढ़ती यूनियन के अध्यक्ष खुशाल ठाकुर का कहना है कि सीजन टाइम में किसानों-बागवानों को अपने उत्पाद सब्जी मंडी पहुंचाने के लिए हर दिन जाम में परेशान होना पड़ रहा है. सरकार व प्रशासन को इस समस्या का हल जल्द निकालना चाहिए.
ये भी पढ़ें-सैंज खड्ड का जलस्तर बढ़ने से खौफ में लोग, सताने लगा साल 2004 जैसी बाढ़ का डर