कुल्लू: जिला मुख्यालय के साथ लगती पीज पंचायत में बागन सड़क पर बीते 2 महीने पहले भूस्खलन हुआ था. भूस्खलन के कारण यहां वाहनों की आवाजाही बंद हो चुकी है. ग्रामीण पैदल ही चट्टानों के बीच से सड़क पार कर रहे हैं जिसमें उन्हें काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही है.
भूस्खलन के कारण सड़क बंद
दरअसल पीज पंचायत में बीते 2 माह पहले भारी बारिश के चलते पहाड़ी से बड़ी-बड़ी चट्टानें सड़क पर गिर गई थीं. इसके चलते यहां रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया है. ऐसे में ग्रामीणों को 4 किलोमीटर पैदल चलकर पीज सड़क तक पहुंचना पड़ रहा है और उसके बाद वाहन के माध्यम से कुल्लू का रुख कर रहे हैं.
ग्रामीणों को पैदल चलने में आ रही परेशानियां
स्थानीय ग्रामीण जीतराम, हरीश और जय राम का कहना है कि इस बारे में उन्होंने पहले भी लोक निर्माण विभाग को सूचना दी थी. सूचना मिलने पर लोक निर्माण विभाग ने एक मशीनरी तो मौके पर भेजी, लेकिन वह भी पूरी तरह से मलबा नहीं हटा पाए. उन्होंने बताया कि पीज पंचायत से रोजाना दर्जनों लोगों को अपने काम के लिए कुल्लू शहर आना पड़ता है. ऐसे में उन्हें भूस्खलन वाली जगह पर बड़ी-बड़ी चट्टानों को पैदल पार करना पड़ता है. जिस कारण यहां दुर्घटना का अंदेशा भी बना हुआ है.
सड़क दुरुस्त करने की मांग
ग्रामीण जय राम का कहना है कि लोक निर्माण विभाग अभी तक इस सड़क को बहाल नहीं कर पाया है. ऐसे में ग्रामीणों की समस्या को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द सड़क पर गिरे मलबे को हटाया जाना चाहिए. ताकि ग्रामीणों को अपने अपने घरों की ओर जाने में सुविधा मिल सके. गौर रहे कि इस सड़क के बंद होने के कारण लोग पैदल सफर करने के लिए मजबूर हो रहे हैं. तो वहीं बड़ी-बड़ी चट्टानों के खिसकने के चलते यहां हादसा होने का भी अंदेशा बना हुआ है.
ये भी पढ़ें: शरारती तत्वों ने तोड़ी पूर्व CM वीरभद्र सिंह के नाम की शिलान्यास पट्टिका, कांग्रेस कार्यकर्ताओं में रोष