ETV Bharat / state

आनी में नाले में गिरी कार, पति की मौत, पत्नी और बेटी घायल

कुल्लू जिले के आनी में देर रात को एक कार अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई. इस हादसे में कार सवार की मौत हो गई, जबकि मृतक की पत्नी और बेटी घायल हो गए. पुलिस ने राहगीरों और स्थानीय लोगों की मदद से सभी को बाहर निकाला. (kullu road accident)

आनी में नाले में गिरी कार
आनी में नाले में गिरी कार
author img

By

Published : Feb 6, 2023, 1:44 PM IST

कुल्लू: उपमंडल आनी के डिंग नाला में देर रात को एक कार नाले में गिर गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और बेटी घायल हो गई, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने सूचना मिलने पर राहगीरों और ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

घर जाते समय कार अनियंत्रित: डीएसपी आनी रविन्द्र नेगी ने बताया कि घायल महिला ऊषा देवी ने बयान दिया है कि वह तीनों ऑल्टो कार HP35-7436 से आनी से घर की तरफ जा रहे थे. रास्ते में डिंग नाला के पास पहुंचे तो कार अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 50 मीटर नीचे जा गिरी. घायलों का इलाज आनी अस्पताल में चल रहा है. वहीं मामला दर्ज कर जांच की जा रही है कि हादसा कैसे हुआ.

चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग पहुंचे: हादसा होने के बाद चिल्लाने की आवाज आने के बाद लोग पहुंचे. सबसे पहले स्थानीय निवासी प्रवीण कुमार मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को हादसे की सूचना दी. प्रवीण ने ग्रामीणों की मदद से कार में सवार महेश्वर सिंह, उसकी पत्नी उषा देवी और बेटी स्वीटी को खाई से बाहर निकाला. घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से आनी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने महेश्वर सिंह को मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने किया मामला दर्ज: वहीं, दुर्घटना में मृत व्यक्ति की पहचान महेश्वर सिंह पुत्र जिमत राम निवासी धार डाकघर जाओ तहसील आनी जिला कुल्लू के रूप में हुई है. घायलों में उषा देवी और बेटी स्वीटी शामिल है. बताया जा रहा है कि यह हादसा लापरवाही के कारण हुआ है, जिसके चलते मृत चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला पुलिस ने दर्ज किया है.

आज से हिमाचल में मौसम खराब : वहीं, प्रदेश में आज से फिर मौसम ने करवट बदल ली है. कहीं बारिश तो कहीं ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी हो रही है. पुलिस और प्रशासन ने सफर के दौरान वाहनों को ध्यानपूर्वक चलाने की सलाह दी है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 9 फरवरी तक मौसम खराब रहेगा.

कुल्लू: उपमंडल आनी के डिंग नाला में देर रात को एक कार नाले में गिर गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और बेटी घायल हो गई, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने सूचना मिलने पर राहगीरों और ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

घर जाते समय कार अनियंत्रित: डीएसपी आनी रविन्द्र नेगी ने बताया कि घायल महिला ऊषा देवी ने बयान दिया है कि वह तीनों ऑल्टो कार HP35-7436 से आनी से घर की तरफ जा रहे थे. रास्ते में डिंग नाला के पास पहुंचे तो कार अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 50 मीटर नीचे जा गिरी. घायलों का इलाज आनी अस्पताल में चल रहा है. वहीं मामला दर्ज कर जांच की जा रही है कि हादसा कैसे हुआ.

चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग पहुंचे: हादसा होने के बाद चिल्लाने की आवाज आने के बाद लोग पहुंचे. सबसे पहले स्थानीय निवासी प्रवीण कुमार मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को हादसे की सूचना दी. प्रवीण ने ग्रामीणों की मदद से कार में सवार महेश्वर सिंह, उसकी पत्नी उषा देवी और बेटी स्वीटी को खाई से बाहर निकाला. घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से आनी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने महेश्वर सिंह को मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने किया मामला दर्ज: वहीं, दुर्घटना में मृत व्यक्ति की पहचान महेश्वर सिंह पुत्र जिमत राम निवासी धार डाकघर जाओ तहसील आनी जिला कुल्लू के रूप में हुई है. घायलों में उषा देवी और बेटी स्वीटी शामिल है. बताया जा रहा है कि यह हादसा लापरवाही के कारण हुआ है, जिसके चलते मृत चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला पुलिस ने दर्ज किया है.

आज से हिमाचल में मौसम खराब : वहीं, प्रदेश में आज से फिर मौसम ने करवट बदल ली है. कहीं बारिश तो कहीं ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी हो रही है. पुलिस और प्रशासन ने सफर के दौरान वाहनों को ध्यानपूर्वक चलाने की सलाह दी है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 9 फरवरी तक मौसम खराब रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.