कुल्लूः जिला कुल्लू के मुख्यालय में ऑटो चालकों ने अपने किराये में वृद्धि की है. अब ऑटो में सफर करने वाले लोगों को 10 रुपए अतिरिक्त चुकाने होंगे. जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर स्थित ऑटो यूनियन के कार्यालय में कुल्लू ऑटो यूनियन की बैठक हुई. इस बैठक की अध्यक्षता यूनियन के अध्यक्ष राजकुमार ने की.
बैठक में ऑटो चालकों को पेश आ रही समस्याओं के बारे में भी चर्चा की गई. इस दौरान निर्णय लिया गया कि तेल के दामों में हुई वृद्धि के चलते अब ऑटो का किराया बढ़ाया जाए. ऑटो चालकों की मांगों के बारे में भी एक मांग पत्र आरटीओ कुल्लू को सौंपा गया.
मजबूरी में बढ़ाया जा रहा किराया
कुल्लू ऑटो यूनियन के अध्यक्ष राज कुमार ने बताया कि कोरोना काल में भी ऑटो चालकों ने कम किराए में ही लोगों को सुविधा दी. उस दौरान भी लोगों पर कोई आर्थिक बोझ नहीं डाला गया, लेकिन आज के समय में तेल के दाम काफी बढ़े हुए हैं और पेट्रोल के दामों में भी कोई कमी नहीं आई. इसके चलते मजबूरी में अब ऑटो चालकों को किराया बढ़ाना पड़ रहा है.
ऑटो यूनियन कुल्लू के अध्यक्ष राज कुमार ने बताया कि ऑटो यूनियन ने निर्णय लिया है कि अब यात्रियों से 10 रुपये अतिरिक्त किराया लिया जाएगा. उन्होंने यात्रियों से भी आग्रह किया है कि वे ऑटो में सवार होने से पहले ऑटो चालक से किराया जरूर तय कर लें.
ये भी पढ़ें: नगर निगम चुनाव में जनता ने बीजेपी को नकारा, 2022 में कांग्रेस बनाएगी सरकार: राठौर