ETV Bharat / state

सख्त दिशा-निर्देशों के साथ कुल्लू में खुले रेस्टोरेंट, संचालकों ने ली राहत की सांस

प्रदेश सरकार से मिले निर्देशों के बाद अब जिला कुल्लू में भी रेस्टोरेंट खुल गए हैं. इन रेस्टोरेंट में प्रवेश द्वार पर ही सेनिटाइजर व एक रजिस्टर रखा गया है, जिसमें यहां आने वाले लोगों की पूरी जानकारी दर्ज की जाएगी. साथ ही होटल कर्मी रेस्टोरेंट के गेट पर ही सभी लोगों की थर्मल स्कैनिंग भी करेंगे.

author img

By

Published : Jun 13, 2020, 2:24 PM IST

Restaurants Kullu
कुल्लू में खुले रेस्टोरेंट

कुल्लू: प्रदेश सरकार से मिले निर्देशों के बाद अब जिला कुल्लू में भी रेस्टोरेंट खुल गए हैं. प्रदेश सरकार के दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार ही इन रेस्टोरेंट को चलाया जा सकेगा, जिसके लिए कुल्लू में रेस्टोरेंट मालिकों ने तैयारी पूरी कर ली है.

जिला कुल्लू में भी लॉकडाउन के बाद अब रेस्टोरेंट्स अपनी सेवाएं देने के लिए तैयार हैं. इन रेस्टोरेंट में प्रवेश द्वार पर ही सेनिटाइजर व एक रजिस्टर रखा गया है, जिसमें यहां आने वाले लोगों की पूरी जानकारी दर्ज की जाएगी. साथ ही होटल कर्मी रेस्टोरेंट के गेट पर ही सभी लोगों की थर्मल स्कैनिंग भी करेंगे.

स्कैनिंग करने से किसी व्यक्ति के तापमान का पता लगाया जा सकता है. इसके अलावा कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए रेस्टोरेंट्स की रसोई में भी कम से कम कर्मचारियों से काम लेने की तैयारी है, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग को बनाया रखा जा सके.

वीडियो रिपोर्ट

बता दें कि रेस्टोरेंट में सरकार के नियमों के अनुसार 60 फीसदी लोगों को ही बैठने की अनुमति दी जाएगी. इसके अलावा यहां काम करने वाले सभी कर्मियों के स्वास्थ्य की भी रोजाना जांच की जाएगी. रेस्टोरेंट के गेट को खोलने के लिए भी एक कर्मी की तैनाती की गई है.

कुल्लू में होटल प्रबंधक भाविक ठाकुर ने बताया कि सरकार के जारी नियमों के तहत अब रेस्टोरेंट को खोल दिया गया है. ग्राहकों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा जा रहा है. यहां ग्राहक को भी अपने हाथ सेनिटाइज करने होंगे. साथ ही होटल के कर्मी भी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अपने आप को सेनिटाइजर करते हुए काम करेंगे.

वहीं, सरकार के रेस्टोरेंट्स खोलने के आदेशों के बाद अब जिला के दर्जनों रेस्टोरेंट संचालकों ने राहत की सांस ली है. बीते 2 महीने से उनका कारोबार बंद होने के कारण उन्हें खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही थी, लेकिन एक बार फिर से रेस्टोरेंट खोलने से यहां कार्यरत सैकड़ों लोगों को भी रोजगार मिलेगा.

ये भी पढ़ें: कृषि मंत्री का रास्तो रोकने वालों पर FIR, कई पुलिस कर्मी भी शामिल

कुल्लू: प्रदेश सरकार से मिले निर्देशों के बाद अब जिला कुल्लू में भी रेस्टोरेंट खुल गए हैं. प्रदेश सरकार के दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार ही इन रेस्टोरेंट को चलाया जा सकेगा, जिसके लिए कुल्लू में रेस्टोरेंट मालिकों ने तैयारी पूरी कर ली है.

जिला कुल्लू में भी लॉकडाउन के बाद अब रेस्टोरेंट्स अपनी सेवाएं देने के लिए तैयार हैं. इन रेस्टोरेंट में प्रवेश द्वार पर ही सेनिटाइजर व एक रजिस्टर रखा गया है, जिसमें यहां आने वाले लोगों की पूरी जानकारी दर्ज की जाएगी. साथ ही होटल कर्मी रेस्टोरेंट के गेट पर ही सभी लोगों की थर्मल स्कैनिंग भी करेंगे.

स्कैनिंग करने से किसी व्यक्ति के तापमान का पता लगाया जा सकता है. इसके अलावा कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए रेस्टोरेंट्स की रसोई में भी कम से कम कर्मचारियों से काम लेने की तैयारी है, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग को बनाया रखा जा सके.

वीडियो रिपोर्ट

बता दें कि रेस्टोरेंट में सरकार के नियमों के अनुसार 60 फीसदी लोगों को ही बैठने की अनुमति दी जाएगी. इसके अलावा यहां काम करने वाले सभी कर्मियों के स्वास्थ्य की भी रोजाना जांच की जाएगी. रेस्टोरेंट के गेट को खोलने के लिए भी एक कर्मी की तैनाती की गई है.

कुल्लू में होटल प्रबंधक भाविक ठाकुर ने बताया कि सरकार के जारी नियमों के तहत अब रेस्टोरेंट को खोल दिया गया है. ग्राहकों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा जा रहा है. यहां ग्राहक को भी अपने हाथ सेनिटाइज करने होंगे. साथ ही होटल के कर्मी भी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अपने आप को सेनिटाइजर करते हुए काम करेंगे.

वहीं, सरकार के रेस्टोरेंट्स खोलने के आदेशों के बाद अब जिला के दर्जनों रेस्टोरेंट संचालकों ने राहत की सांस ली है. बीते 2 महीने से उनका कारोबार बंद होने के कारण उन्हें खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही थी, लेकिन एक बार फिर से रेस्टोरेंट खोलने से यहां कार्यरत सैकड़ों लोगों को भी रोजगार मिलेगा.

ये भी पढ़ें: कृषि मंत्री का रास्तो रोकने वालों पर FIR, कई पुलिस कर्मी भी शामिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.