कुल्लू: जिला के क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू को प्रतिष्ठित नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड सर्टिफिकेट के लिए चुना गया है. उत्कृष्ट चिकित्सा सुविधाओं, बेहतरीन प्रबंधन और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अन्य मानकों में श्रेष्ठ पाए जाने पर ये पुरस्कार कुल्लू अस्पताल को दिया जा रहा है.
क्षेत्रीय अस्पताल प्रबंधन को यह सर्टिफिकेट दिल्ली में आयोजित किए जाने वाले राष्ट्रीय स्तर के समारोह में प्रदान किया जाएगा. क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू एनक्यूएएस सर्टिफिकेट पाने वाला प्रदेश का पहला चिकित्सा संस्थान होगा.
निरीक्षण और आंकलन के दौरान अस्पताल के 16 विभागों को विभिन्न मानकों के अंतर्गत 90 प्रतिशत से अधिक अंक मिले हैं. शनिवार को क्षेत्रीय अस्पताल के सम्मेलन कक्ष में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील चंद्र शर्मा ने बताया कि सर्टिफिकेशन के संबंध में अस्पताल प्रबंधन को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक की ओर से पत्र प्राप्त हुआ है. उन्होंने कहा कि इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए चयनित होने पर क्षेत्रीय अस्पताल के सभी चिकित्सक और कर्मचारी बधाई के पात्र हैं. कुल्लू जिला ही नहीं, बल्कि पूरे हिमाचल के लिए यह गौरव की बात है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा संचालित क्वालिटी एश्योरेंस प्रोग्राम के तहत एक उच्च स्तरीय टीम ने 10 से 12 जून तक क्षेत्रीय अस्पताल का व्यापक निरीक्षण किया था. इस टीम में शामिल केरल, हैदराबाद और गाजियाबाद के विशेषज्ञों ने अस्पताल के 16 विभिन्न विभागों को 90 प्रतिशत से अधिक अंक दिए हैं.
अस्पताल की प्रशासनिक व्यवस्था को सर्वाधिक 98 प्रतिशत और ट्रॉमा सेंटर को 96 प्रतिशत अंक मिले हैं. सीएमओ ने कहा कि कुल्लू अस्पताल में बेहतरीन चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए माननीय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार और खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर की ओर से अस्पताल की पूरी टीम को समय-समय पर मार्गदर्शन और प्रोत्साहन मिलता रहा है. इसी के परिणामस्वरूप अस्पताल ने राष्ट्रीय स्तर पर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है.