कुल्लू: साल 2023 पर्यटन की दृष्टि से पर्यटन नगरी मनाली हिमाचल के लिए काफी फायदेमंद रहा है. यहां पर जनवरी माह से जून माह तक 2 लाख 58 हजार 373 पर्यटक वाहनों ने मनाली के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर अपनी दस्तक दी है. वहीं, जून माह में सबसे अधिक 92 हजार 748 पर्यटक वाहन यहां पहुंचे. जिसके चलते इस साल पर्यटन सीजन भी काफी बेहतर रहा और पर्यटन कारोबारियों को भी इससे काफी फायदा हुआ है.
अटल टनल बनने से बढ़ी पर्यटकों की भीड़: मनाली के साथ अटल टनल बनने से यहां पर्यटकों की भीड़ लगातार बढ़ रही है. वहीं, रोहतांग दर्रे के दीदार के लिए भी सैलानी लगातार पहुंच रहे हैं. अटल टनल खुलने के बाद अब मनाली में अब 12 महीने पर्यटक पहुंच रहे हैं. वहीं, पर्यटन कारोबारियों का कहना है कि मनाली घाटी में अब होटलों की संख्या भी बढ़ रही है और हर साल यहां पर डेढ़ हजार नए कमरे भी बन रहे हैं. ऐसे में सैलानियों को यहां पर हर प्रकार की सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जा रही है.
![Record Vehicle Reached Manali](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-07-2023/18936045_pppppp.jpg)
पर्यटकों की संख्या बढ़ने से व्यापारी गदगद: होटल कारोबारी रोशन ठाकुर, राकेश रावत, सुशील और किशन का कहना है कि अटल टनल बनने के बाद अब साल भर पर्यटकों की चहल-पहल मनाली में देखने को मिल रही है. अटल टनल के साथ-साथ रोहतांग दर्रा भी सैलानियों की पहली पसंद है. ऐसे में अगर रोहतांग दर्रे को पहले ही खोल दिया जाए तो सैलानियों का आंकड़ा और अधिक बढ़ सकता है. इस साल सैलानी काफी संख्या में आए हैं, लेकिन अब बरसात के चलते मनाली में पर्यटकों की संख्या में भी कमी आई है.
![Record Vehicle Reached Manali](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-07-2023/18936045_hp3.jpg)
6 माह में 2.50 लाख से ज्यादा गाड़ियां पहुंची: गौरतलब है कि पिछले साल जनवरी से 6 माह में 2 लाख 6 हजार 389 पर्यटक वाहन अन्य राज्यों से मनाली पहुंचे थे. जबकि इस साल 6 महीने में यह आंकड़ा 2 लाख 52 हजार 373 तक पहुंच गया है. बाहरी राज्यों से आने वाले हर वाहन से ग्रीन टैक्स लिया जाता है और ग्रीन टैक्स बैरियर में अन्य राज्य के वाहनों का लेखा-जोखा भी दर्ज होता है. ऐसे में इस साल 6 महीने में अन्य राज्यों से 51 हजार 907 पर्यटक वाहन अधिक आए हैं.
बेहतर हुई मनाली में ट्रैफिक व्यवस्था: होटल एसोसिएशन मनाली के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर व उपाध्यक्ष रोशन ठाकुर का कहना है कि मनाली में पर्यटकों की आमद बढ़ रही है. वहीं इस साल ट्रैफिक व्यवस्था भी मनाली में बेहतर है. सैलानियों को होटल कारोबारियों द्वारा बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा रही है और उम्मीद है कि सैलानियों की आमद इसी तरह से बढ़ती रहे.
![Record Vehicle Reached Manali](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-07-2023/18936045_hp7.jpg)
मनाली में वाहनों का रिकॉर्ड टूटा: गौर रहे साल 2022 की अगर बात करें तो जनवरी माह में 25,732 वाहन, फरवरी माह में 14,412, मार्च माह में 25,104, अप्रैल माह में 24,270, मई माह में 45,005, जून माह में 71,865 वाहन यहां आए. वहीं, साल 2023 के जनवरी माह में 37,550 वाहन, फरवरी माह में 20,042, मार्च माह में 27,506, अप्रैल माह में 32,783, मई माह में 57,744, और जून माह में 92,748 पर्यटक वाहन पहुंचे हैं.
![Record Vehicle Reached Manali](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-07-2023/18936045_hp3.jpg)
मानाली में जून माह में सबसे अधिक पर्यटक: वहीं, जिला पर्यटन अधिकारी सुनैना शर्मा का कहना है कि जून माह में सबसे अधिक पर्यटक मनाली में आए हैं. 2022 में 3,25,778 पर्यटक वाहन अन्य राज्यों से मनाली आए थे. जबकि इस साल 6 महीने में ही 2,58,373 वाहन मनाली आए हैं. इस बार यह और आंकड़ा बढ़ेगा. वहीं कुल्लू मनाली आने वाले पर्यटकों को प्रशासन द्वारा भी हर संभव सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है.