कुल्लू: पंडित सुखराम के कांग्रेस में वापस जाने के बाद बीजेपी ने उनके परिवार को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया है. दिग्गज नेता सुखराम पर बीजेपी ने जनता की सेवा की बजाय सिर्फ परिवार की चिंता का आरोप लगाया है. भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि पंडित सुखराम खुद मंडी से कई बार सांसद रहे हैं, लेकिन उन्होंने भी मंडी संसदीय क्षेत्र का विकास नहीं किया. पंडित सुखराम को अब सिर्फ अपने परिवार के चिंता है जबकि भाजपा को पूरे राष्ट्र की चिंता है.
कुल्लू पहुंचे भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि पंडित सुखराम ने मंडी के सांसद के रूप में केंद्र में मंत्री रहते हुए भी सत्ता का सुख देखा है. अगर वह चाहते तो मंडी संसदीय क्षेत्र को ऊंचाइयों पर पहुंचा सकते थे, लेकिन उन्हें तब भी अपने परिवार की ही चिंता थी.
रामस्वरूप ने कहा कि कांग्रेस में रहने के बाद पंडित सुखराम ने अपनी अलग पार्टी बनाई, लेकिन वह भी ज्यादा नहीं चल सकी. उन्होंने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार में जब उन्हें सम्मान नहीं मिला तो भाजपा ने उन्हें सम्मान दिया और उनके बेटे अनिल शर्मा को टिकट देकर मंडी से विधायक की सीट पर जताया और उन्हें मंत्री पद भी दिया गया, लेकिन अब सुखराम को अपने पोते की चिंता पड़ गई और वह चाहते थे कि भाजपा से उन्हें एमपी बनाया जाए, जबकि भाजपा में परिवारवाद की राजनीति नहीं चलती.
सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि भाजपा ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है और बचे हुए विकास कार्यों को भी सत्ता में आते ही तेज गति दी जाएगी. वहीं, उन्होंने जयराम सरकार की सराहना करते हुए कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार में जो विकास कार्य रुके हुए थे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सत्ता में आते ही उन्हें तेज गति दी और आज प्रदेश विकास की राह पर तेज गति से चला हुआ है.