कुल्लू: जिला कुल्लू के बीजेपी मीडिया प्रभारी राजेंद्र पाल सिंह चौधरी ने कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी की अनुराग ठाकुर पर की गई टिप्पणी की निंदा की है. राजेंद्र पाल सिंह चौधरी ने कहा कि बीसीसीआई अध्यक्ष रहे अनुराग ठाकुर की लोकप्रियता से विपक्षी दल खासकर कांग्रेसी खौफ खाए हुए हैं. इसी का नतीजा है कि कांग्रेस के सांसद अधीर रंजन चौधरी की जुबान लोकसभा में फिसल गई.
राजेंद्र चौधरी ने कहा कि अनुराग ठाकुर चार बार अपने लोकसभा क्षेत्र से जीत कर संसद पहुंचे हैं. इस बार उनकी जीत का मार्जन 4 लाख वोट से भी अधिक का था. इसी से खौफ खाए कांग्रेसी अपनी सुध बुध खो बैठे हैं और उनकी जुबान अनुराग ठाकुर के लिए अपशब्द व जहर उगल रही है.
राजेंद्र चौधरी ने कहा कि कांग्रेसी अपनी मर्यादा को भूलकर अमर्यादित भाषा संसद में इस्तेमाल कर संसद की गरिमा को भी धूमिल कर रहे हैं. 45 साल का नौजवान जो कि बड़े-बड़े धुरंधरों को धूल चटा चुका हो, ऐसे युवा राजनेता का खौफ अधीर रंजन के मन में घर कर गया है. इसके चलते उनके मन और जुबान से ऐसी ओच्छी बातें निकल रही है. साथ ही जिस तरह की गाली का इस्तेमाल कर रहे हैं वह भी कांग्रेस की शैली को ही उजागर करता है.
कुल्लू के बीजेपी मीडिया प्रभारी ने कहा कि ऐसे में विक्षिप्त मानसिकता का परिचायक बन कर कांग्रेस सांसद अपनी मानसिकता को जगजाहिर कर रहे हैं. इससे साफ है कि संसद जैसे पवित्र देव मंदिर में अपशब्द कहने वाला व्यक्ति अपने जीवन में किस तरह के शब्द इस्तेमाल करता होगा.
राजेंद्र चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने लोकसभा में कदम रखने से पहली यहां सीढ़ी पर शीश झुकाया था, जो कि बीजेपी की संस्कृति को प्रदर्शित करता है. वहीं, संसद भवन में बैठकर गाली देना व अपशब्द कहना कांग्रेस की संस्कृति का हिस्सा हो सकता है. इससे अपने क्षेत्र की जनता के लिए उनकी सोच भी उजागर हो गई.
राजेंद्र चौधरी ने कहा कि अनुराग ठाकुर एक मंझे हुए राजनेता हैं. वे छोटी उम्र में एक बड़ा मुकाम हासिल कर चुके हैं. 2019 में संसद रत्न सम्मान से उन्हें सम्मानित किया जा चुका है. बीसीसीआई के अध्यक्ष रहते हुए भी उन्होंने अभूतपूर्व काम किए हैं. क्रिकेट को भी बुलंदियों तक पहुंचा चुके हैं. साथ ही धर्मशाला का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम भी अनुराग ठाकुर की ही देन है
कुल्लू के बीजेपी मीडिया प्रभारी ने कहा कि अनुराग ठाकुर ऐसे देश भक्त हैं, जो कि कश्मीर के लाल चौक में तिरंगा फहराने का माद्दा रखते हैं. अनुराग ठाकुर चौथी बार लगातार सांसद बनकर जनता के दिलों में बसे हुए हैं. इससे उनकी लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है. राजेंद्र चौधरी ने कहा कि सत्ता छीन जाने से कांग्रेस बौखलाई हुई है. इसी बौखलाहट में मर्यादा से भी समझौता कर सकती है.
ये भी पढ़ें: सीडी अनुपात में सुधार लाएं बैंक, किसानों की आय दोगुणा करने में निभाएं भूमिका: ऋचा वर्मा