ETV Bharat / state

कुल्लू में व्यापारियों के लिए बना क्वारंटाइन सेंटर, बागवान भगवान दास ने दिए अपने कैंप

author img

By

Published : Jun 16, 2020, 10:47 AM IST

Updated : Jun 16, 2020, 11:10 AM IST

प्रदेश सरकार के निर्देशों के अनुसार अन्य सभी व्यापारियों को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन होना अनिवार्य है. ऐसे में रायसन निवासी बागवान भगवान दास नेगी बागवानों की मदद के लिए आगे आए हैं.

fruit businessmen in Kullu
प्लम का सीजन

कुल्लू: जिला कुल्लू में अब प्लम का सीजन शुरू हो गया है और अब सेब सीजन की भी तैयारी चल रही है. ऐसे में रायसन निवासी बागवान भगवान दास नेगी बागवानों की मदद के लिए आगे आए हैं. उन्होंने अन्य राज्यों से आए 100 से अधिक आढ़तियों व मजदूरों को क्वारंटाइन के लिए स्थान उपलब्ध करवाया है.

कुल्लू मनाली में इस दौरान कई चुनौतियां प्रशासन सहित सब्जी मंडी के व्यापारियों सामने खड़ी है. प्रदेश सरकार के निर्देशों के अनुसार अन्य सभी व्यापारियों को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन होना अनिवार्य है. ऐसे में सब्जी मंडी एसोसिएशन बंदरोल को क्वारंटाइन सेंटर की आवश्यकता थी जो कि गांव से दूर हो. उन्होंने कई एकांत क्षेत्र तलाशने के प्रयास किए लेकिन वे सफल नहीं हो पाए.

वीडियो रिपोर्ट.

भगवान दास नेगी ने अपने कैंप को क्वारंटाइन सेंटर बनाया. इन की पूरी टीम जान जोखिम में डालकर सेवा भाव से अन्य राज्यों से आए व्यापारियों को मजदूरों की पूरी व्यवस्था में जुट गई है. कैंप की रोजाना मानिटरिंग कर स्वास्थ्य विभाग को रिपोर्ट भेजी जा रही है. वहीं, टेस्टिंग भी की जा रही है.

भगवान दास नेगी का कहना है कि अन्य लोग भी इस नेक कार्य में सहयोग करें और कोरोना के बारे में भ्रम न फैलाएं. इससे हमारे क्षेत्र के किसान व बागवानों को नुकसान झेलना पड़ेगा. वहीं, क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे सभी लोगों की स्वास्थ्य की जांच भी की जा रही है और प्रशासन को हर सूचना से अवगत करवाया जा रहा है.

जिला कुल्लू की सब्जी मंडी में हर साल फलों का सीजन करोड़ों रुपये का कारोबार करता है लेकिन अबकी बार कोरोना वायरस के चलते किसानों व बागवानों के माथे पर चिंता की लकीरें उभर आई थी. अब प्रशासन के सहयोग से बाहरी राज्यों से भी व्यापारी कुल्लू मनाली का रुख कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: होम क्वारंटाइन हुए मुकेश अग्निहोत्री, कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने की आशंका

कुल्लू: जिला कुल्लू में अब प्लम का सीजन शुरू हो गया है और अब सेब सीजन की भी तैयारी चल रही है. ऐसे में रायसन निवासी बागवान भगवान दास नेगी बागवानों की मदद के लिए आगे आए हैं. उन्होंने अन्य राज्यों से आए 100 से अधिक आढ़तियों व मजदूरों को क्वारंटाइन के लिए स्थान उपलब्ध करवाया है.

कुल्लू मनाली में इस दौरान कई चुनौतियां प्रशासन सहित सब्जी मंडी के व्यापारियों सामने खड़ी है. प्रदेश सरकार के निर्देशों के अनुसार अन्य सभी व्यापारियों को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन होना अनिवार्य है. ऐसे में सब्जी मंडी एसोसिएशन बंदरोल को क्वारंटाइन सेंटर की आवश्यकता थी जो कि गांव से दूर हो. उन्होंने कई एकांत क्षेत्र तलाशने के प्रयास किए लेकिन वे सफल नहीं हो पाए.

वीडियो रिपोर्ट.

भगवान दास नेगी ने अपने कैंप को क्वारंटाइन सेंटर बनाया. इन की पूरी टीम जान जोखिम में डालकर सेवा भाव से अन्य राज्यों से आए व्यापारियों को मजदूरों की पूरी व्यवस्था में जुट गई है. कैंप की रोजाना मानिटरिंग कर स्वास्थ्य विभाग को रिपोर्ट भेजी जा रही है. वहीं, टेस्टिंग भी की जा रही है.

भगवान दास नेगी का कहना है कि अन्य लोग भी इस नेक कार्य में सहयोग करें और कोरोना के बारे में भ्रम न फैलाएं. इससे हमारे क्षेत्र के किसान व बागवानों को नुकसान झेलना पड़ेगा. वहीं, क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे सभी लोगों की स्वास्थ्य की जांच भी की जा रही है और प्रशासन को हर सूचना से अवगत करवाया जा रहा है.

जिला कुल्लू की सब्जी मंडी में हर साल फलों का सीजन करोड़ों रुपये का कारोबार करता है लेकिन अबकी बार कोरोना वायरस के चलते किसानों व बागवानों के माथे पर चिंता की लकीरें उभर आई थी. अब प्रशासन के सहयोग से बाहरी राज्यों से भी व्यापारी कुल्लू मनाली का रुख कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: होम क्वारंटाइन हुए मुकेश अग्निहोत्री, कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने की आशंका

Last Updated : Jun 16, 2020, 11:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.