कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में राफ्टिंग के दौरान बड़ा हादसा हुआ है. यहां बबेली में एक राफ्ट ब्यास नदी में पलट गई है. जिसमें महाराष्ट्र के पुणे की एक महिला पर्यटक की मौत हो गई. जानकारी अनुसारपुणे की महिला पर्यटक शालिनी भास्कर का पूरा परिवार कुल्लू-मनाली घूमने आया था. फिलहाल पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
पुणे की रहने वाली थी महिला पर्यटक: मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के पुणे की रहने वाली पर्यटक महिला शालिनी भास्कर का पूरा परिवार कुल्लू-मनाली घूमने आया था और यहां ब्यास नदी में रिवर राफ्टिंग का आनंद उठाने पहुंचे, लेकिन यह खुशी का देखते ही अचनाक मातम में बदल गया, ब्यास नदी में राफ्ट पलटने से महिला नदी में डूब गई. राफ्ट चालकों ने महिला को नदी से बाहर निकाला और आनन-फानन में कुल्लू अस्पताल पहुंचाया, लेकिन ढालपुर अस्पताल में डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा: सूचना मिलते ही कुल्लू पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए ढालपुर अस्पताल भेज दिया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया सूचना मिलते ही पुलिस और पर्यटन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई हैं. टीम हादसे के कारण की जांच कर रही है. उन्होंने कहा जांच में पता चला है कि राफ्ट में 5 लोग ही सवार थे. अब यह हादसा कैसे हुआ? इसकी जांच की जा रही है. परिजनों के भी बयान दर्ज किए जा रहे हैं.
बता दें जिला कुल्लू के रायसन में भी एक पैराग्लाइडिंग क्रैश हो गया. जिसमें युवक को गंभीर चोटें आई है. जिसका ढालपुर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार प्रशिक्षु युवक पैराग्लाइडिंग उड़ाने का प्रशिक्षण ले रहा था. उसने अकेले ही रायसन में उड़ान भरी थी, लेकिन उसका पैराग्लाइडर क्रैश हो गया. स्थानीय युवकों ने उसे ढालपुर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों उसका इलाज कर रहे हैं. इस दुर्घटना में युवक की दोनों टांगे चोटिल हुई है. जिला पर्यटन अधिकारी सुनैना शर्मा ने बताया युवक प्रशिक्षु हैं और वह पैराग्लाइडिंग उड़ाने का प्रशिक्षण ले रहा था.
ये भी पढ़ें: अब 1 जून से शुरू होगा मनाली से लेह का सफर, सरचू में स्थापित होगी पुलिस चौकी