आनी/कुल्लू: आनी में युवा शक्ति युवक मंडल बेहना की ओर से जल संरक्षण पर एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन बेहना गांव में किया गया. कार्यक्रम में ग्राम पंचायत बेहना के प्रधान विनोद ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. इस अवसर पर नशा मुक्त भारत अभियान आनी खंड के कोऑर्डिनेटर, आदर्श युवा मंडल गाड़ के प्रधान संजय छोटू भी विशेष रूप से कार्यक्रम मे मौजूद रहे.
कैच द रेन अवेयरनेस कैंपेन लॉन्च
कार्यक्रम में मुख्यतिथि ने जल संरक्षण पर लोगों से अपील की गई. साथ ही पानी को बचाने के लिए महत्वपूर्ण तरीकों का वर्णन किया गया. वहीं, आदर्श युवा मंडल गाड़ के प्रधान संजय छोटू ने कहा कि हाल ही में केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री और युवा मामले और खेल मंत्री ने 'कैच द रेन अवेयरनेस कैंपेन' लॉन्च किया है.
इस अभियान को राष्ट्रीय जल मिशन ने नेहरू युवा केंद्र संगठन के सहयोग लांच किया है. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जल संरक्षण और वर्षा जल संचयन के लिए जागरूकता पैदा करना है. 'कैच द रेन' जागरूकता अभियान के तहत 623 जिलों को कवर करने के लिए नेहरू युवा केंद्र संगठन को शामिल किया गया है.
लोगों से जल को बचाने की अपील
इस अवसर पर राष्ट्रीय जल मिशन जल शपत का भी आयोजन किया गया जिसमें लोगों से जल को बचाने की अपील की गई. कार्यक्रम में युवा शक्ति युवक मंडल बेहना के बच्चों को उनके जल संरक्षण पर वक्तव्य, कविता के लिए मुख्यातिथि द्वारा नवाजा गया. कार्यक्रम में ग्राम पंचायत बेहना के प्रधान विनोद कुमार, नशा मुक्त भारत अभियान आनी खंड के कोऑर्डिनेटर एवं आदर्श युवा मंडल गाड़ के प्रधान संजय छोटू समेत कई लोग उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें: अपने आप को कानून से ऊपर ना समझें विपक्ष, नेतृत्व व दिशा विहिन पार्टी बनीं कांग्रेस: सीएम
ये भी पढ़ें: Weather: प्रदेश में मौसम ने बदली करवट, चोटियों पर बर्फबारी और कुछेक निचले क्षेत्रों में बारिश