कुल्लू: लाहौल प्रीति के सिस्सू में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सामाजिक दूरी के नियमों का ध्यान रखते हुए जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने लाहौल व पांगी के विकास के लिए इस टनल को मील का पत्थर भी बताया.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि लाहौल घाटी कई विविधताओं से भरा हुआ इलाका है और यहां कृषि के अलावा पहाड़ों पर कई प्राकृतिक संसाधन भी हैं, जिनमें औषधीय जड़ी बूटियां भी हैं. अब घाटी के किसानों को अपने फसलों के बर्बाद होने की चिंता नहीं करनी होगी. अपने लाहौल के सफर को याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं पहले यहां लंबा सफर कर पहुंचता था, सर्दी में यहां की दवाई, पढ़ाई कैसे बंद होती थी, भली भांति जानता हूं.
पीएम मोदी ने ठाकुर सेन नेगी को याद किया. पीएम ने कहा कि ठाकुर सेन नेगी ने मुझे इस क्षेत्र को समझने में मदद की. उन्होंने कहा कि यहां के पहाड़ अटल को लोकप्रिय थे. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के मित्र टशी दवा का संकल्प पूरा हुआ. वहीं, सिस्सू में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा छह साल में प्रधानमंत्री मोदी ने भारत का मस्तिष्क दुनिया में ऊंचा किया है.
मोदी ने कहा कि हिमाचल देवभूमि ही नहीं शौर्य भूमि भी है. मेजर सोमनाथ, मेजर थापा, विक्रम बत्रा की भूमि है. हिमाचल की धरती से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. रोहतांग टनल शुरू होने के बाद लाहौल पूरी ताकत से आगे बढ़ेगा. अब राशन की कमी नहीं सताएगी, भंडारण नहीं करना पड़ेगा. लाहौल से व्यापार अब मनाली तक नहीं देशभर में होगा.