कुल्लू: हिमाचल पथ परिवहन निगम के कर्मचारियों ने समय पर वेतन नहीं मिलने से कड़ा एतराज जताया है. कर्मचारियों ने पथ परिवहन निगम पर बड़ा आरोप लगाया है. इंटक के प्रदेश अध्यक्ष महिमन शर्मा ने यहां प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले वित्त वर्ष में हिमाचल पथ परिवहन निगम के कर्मचारियों ने निगम को 2 अरब 76 करोड़ 55 लाख 99 हजार आय कमा कर दी. फिर भी कर्मचारियों को सैलरी उन्हें समय पर नहीं मिल रही है जबकि वे 24 घंटे काम कर रहे हैं.
'बड़े अधिकारी समय पर ले रहे हैं सैलरी': महिमन शर्मा ने कहा कि हैरानी की बात यह है कि पथ परिवहन निगम अधिकारियों की नकारा फौज खड़ी कर रखी है जो कुछ भी काम न करके अपने ऑफिसों को सजाने में बैठे हैं. वे अपनी लाखों की सेलरी व अन्य ड्यूज एक तारीख को ही ले रहे हैं. जबकि जो कर्मचारी दिन-रात काम कर निगम को कमाई करके दे रहे हैं. उन्हें न तो सेलरी समय पर दी जा रही है और ना ही उन्हें छुटियां दी जा रही है.
'पथ परिवहन निगम बना शोषण का अड्डा': महिमन शर्मा ने कहा कि अधिकारियों के कारण कर्मचारियों को अपने ड्यूज लेने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के जीपीएफ का 200 करोड़ रुपए भी गायब है, जबकि इस पैसे को कहीं और हेड में नहीं खर्च किया जा सकता. उन्होंने कहा कि आज पथ परिवहन निगम शोषण का अड्डा बन गया है. आज न तो समय पर कर्मचारियों को सेलरी मिल रही ना ही अन्य ड्यूज मिल रही है. उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारियों पर सूक्खु सरकार को नकेल कसनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: हिमाचल पथ परिवहन निगम के निदेशक मंडल का पुनर्गठन, कर्मचारियों की 4.5 करोड़ की देनदारी जारी