ETV Bharat / state

पंचायत प्रतिनिधियों का अलग अंदाज, शपथ समारोह में ढोल नगाड़ों के साथ पहुंचे सराहन के प्रधान

हिमाचल में नए प्रधानों की शपथ समारोह में कुल्लू के आनी में नया अंदाज देखने काे मिला.यहां ढोल सराहन निरमंड के प्रधान प्रेम ठाकुर नगाड़े बजाकर पहुंचे.निरमंड खंड के 64 प्रधान एवं उप प्रधान हिमाचली पहाड़ी नाटी डालते हुए निरमंड बाजार से बीडीओ ऑफिस कार्यक्रम में शामिल हुए है.

Principal and Deputy Principal taking oath
शपथ लेते प्रधान एवं उप प्रधान
author img

By

Published : Jan 27, 2021, 6:29 PM IST

आनी/कुल्लूः हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज चुनावों में चुनकर आये नए प्रतिनिध के शपथ ग्रहण समारोह जारी है. आनी उपमंडल के निरमंड में शपथ समारोह आयोजित किया गया. इस समारोह में निरमंड खंड की सराहन पंचायत से नव निर्वाचित प्रधान प्रेम ठाकुर ढोल नगाड़े बजाकर शपथ समारोह में शामिल हुए. प्रेम ठाकुर ने कहा कि इस बार प्रदेश व आउटर सिराज में नए युवाओं को चुनकर भेजा है.

64 प्रधान एवं उप प्रधान ने ली शपथ

निरमंड खंड के 64 प्रधान एवं उप प्रधान हिमाचली पहाड़ी नाटी डालते हुए निरमंड बाजार से बीडीओ ऑफिस कार्यक्रम में शामिल हुए है. समारोह में बतौर मुख्यतिथि एसडीएम चेत सिंह शामिल हुए. उन्होनें निरमंड खंड के सभी प्रधानों,उप प्रधानों को शपथ दिलाई.

Pradhan of Sarahan panchayat
ढोल नगाड़ों के साथ पहुंचे सराहन के प्रधान

एसडीएम की नए प्रतिनिध से अपील

एसडीएम ने संबोधन में कहा कि गांव की जनता ने आप सभी प्रतिनिधियों को चुनकर भेजा है. आप नियमानुसार हर आम आदमी का काम निष्पक्षता से करें. सरकारी बजट से गांव के विकास को आगे बढ़ाएं.

सहायक आयुक्त ने कहा

कार्यक्रम में सहायक आयुक्त बीडीओ निरमंड प्रिया नागटा ने कहा कि पांच सालों के लिए 64 प्रधान उप प्रधान चुने गए हैं. सभी पंचायतें महीने में दो बार बैठक करें. अधूरे एवं नए विकास कार्य को पूरा करें. किसी भी समय खंड विकास कार्यलय में आकर सभी सरकारी योजनाओं का लाभ और कार्यप्रणाली जाने.

ये भी पढे़ंः किन्नौर के 9 जिला परिषद सदस्यों ने लिया शपथ, एक सदस्य इस वजह से नहीं हो पाए उपस्थित

आनी/कुल्लूः हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज चुनावों में चुनकर आये नए प्रतिनिध के शपथ ग्रहण समारोह जारी है. आनी उपमंडल के निरमंड में शपथ समारोह आयोजित किया गया. इस समारोह में निरमंड खंड की सराहन पंचायत से नव निर्वाचित प्रधान प्रेम ठाकुर ढोल नगाड़े बजाकर शपथ समारोह में शामिल हुए. प्रेम ठाकुर ने कहा कि इस बार प्रदेश व आउटर सिराज में नए युवाओं को चुनकर भेजा है.

64 प्रधान एवं उप प्रधान ने ली शपथ

निरमंड खंड के 64 प्रधान एवं उप प्रधान हिमाचली पहाड़ी नाटी डालते हुए निरमंड बाजार से बीडीओ ऑफिस कार्यक्रम में शामिल हुए है. समारोह में बतौर मुख्यतिथि एसडीएम चेत सिंह शामिल हुए. उन्होनें निरमंड खंड के सभी प्रधानों,उप प्रधानों को शपथ दिलाई.

Pradhan of Sarahan panchayat
ढोल नगाड़ों के साथ पहुंचे सराहन के प्रधान

एसडीएम की नए प्रतिनिध से अपील

एसडीएम ने संबोधन में कहा कि गांव की जनता ने आप सभी प्रतिनिधियों को चुनकर भेजा है. आप नियमानुसार हर आम आदमी का काम निष्पक्षता से करें. सरकारी बजट से गांव के विकास को आगे बढ़ाएं.

सहायक आयुक्त ने कहा

कार्यक्रम में सहायक आयुक्त बीडीओ निरमंड प्रिया नागटा ने कहा कि पांच सालों के लिए 64 प्रधान उप प्रधान चुने गए हैं. सभी पंचायतें महीने में दो बार बैठक करें. अधूरे एवं नए विकास कार्य को पूरा करें. किसी भी समय खंड विकास कार्यलय में आकर सभी सरकारी योजनाओं का लाभ और कार्यप्रणाली जाने.

ये भी पढे़ंः किन्नौर के 9 जिला परिषद सदस्यों ने लिया शपथ, एक सदस्य इस वजह से नहीं हो पाए उपस्थित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.