आनी/कुल्लूः हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज चुनावों में चुनकर आये नए प्रतिनिध के शपथ ग्रहण समारोह जारी है. आनी उपमंडल के निरमंड में शपथ समारोह आयोजित किया गया. इस समारोह में निरमंड खंड की सराहन पंचायत से नव निर्वाचित प्रधान प्रेम ठाकुर ढोल नगाड़े बजाकर शपथ समारोह में शामिल हुए. प्रेम ठाकुर ने कहा कि इस बार प्रदेश व आउटर सिराज में नए युवाओं को चुनकर भेजा है.
64 प्रधान एवं उप प्रधान ने ली शपथ
निरमंड खंड के 64 प्रधान एवं उप प्रधान हिमाचली पहाड़ी नाटी डालते हुए निरमंड बाजार से बीडीओ ऑफिस कार्यक्रम में शामिल हुए है. समारोह में बतौर मुख्यतिथि एसडीएम चेत सिंह शामिल हुए. उन्होनें निरमंड खंड के सभी प्रधानों,उप प्रधानों को शपथ दिलाई.
एसडीएम की नए प्रतिनिध से अपील
एसडीएम ने संबोधन में कहा कि गांव की जनता ने आप सभी प्रतिनिधियों को चुनकर भेजा है. आप नियमानुसार हर आम आदमी का काम निष्पक्षता से करें. सरकारी बजट से गांव के विकास को आगे बढ़ाएं.
सहायक आयुक्त ने कहा
कार्यक्रम में सहायक आयुक्त बीडीओ निरमंड प्रिया नागटा ने कहा कि पांच सालों के लिए 64 प्रधान उप प्रधान चुने गए हैं. सभी पंचायतें महीने में दो बार बैठक करें. अधूरे एवं नए विकास कार्य को पूरा करें. किसी भी समय खंड विकास कार्यलय में आकर सभी सरकारी योजनाओं का लाभ और कार्यप्रणाली जाने.
ये भी पढे़ंः किन्नौर के 9 जिला परिषद सदस्यों ने लिया शपथ, एक सदस्य इस वजह से नहीं हो पाए उपस्थित