ETV Bharat / state

पॉलीथिन इस्तेमाल करने वालों की खैर नहीं, DC कुल्लू ने दिए कड़ी कार्रवाई के आदेश - himachal news

कुल्लू जिला दंडाधिकारी ने पॉलीथिन इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के दिए आदेश. संबंधित विभाग करेंगे जिला भर में निरीक्षण और कार्रवाई.

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Apr 10, 2019, 9:02 PM IST

कुल्लू: जिले में पॉलीथिन का इस्तेमाल करने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. डीसी कुल्लू यूनुस ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के जिला नियंत्रक और खाद्य सुरक्षा नियंत्रक को पॉलीथिन और थर्माकोल की प्लेट के प्रयोग पर कड़ी नजर रखने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं.

डीसी कुल्लू ने कहा कि राज्य में पॉलीथिन के इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है. जिसके तहत किसी भी रूप में पॉलीथिन का इस्तेमाल गैर-कानूनी है. इस कानून का उल्लंघन करने वाले दोषी व्यक्ति के साथ नरमी नहीं बरती जाएगी. उन्होंने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के जिला नियंत्रक और खाद्य सुरक्षा नियंत्रक को जिले में किसी भी व्यापारिक, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों और अन्य स्थानों में पॉलीथिन एवं थर्माकोल की प्लेट के इस्तेमाल पर कड़ी नजर रखने के निर्देश जारी किए.

polythene banned in kullu
कॉन्सेप्ट इमेज

डीसी कुल्लू ने विभागीय अधिकारियों को निरीक्षकों को दुकानों का समय-समय पर औचक निरीक्षण करने के भी निर्देश जारी किए. यूनुस ने इस संबंध में विभागों को एक हफ्ते में रिपोर्ट देने की भी बात कही.

यूनुस ने कहा कि कुल्लू को साफ-सुथरा रखने और पर्यावरण को बचाने के लिए समय-समय पर पॉलीथिन हटाओ अभियान भी चलाया गया है, लेकिन इसके बावजूद पॉलीथिन का इस्तेमाल करना और सुविधा अनुसार कहीं पर भी इसे फेंक देना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में लोगों की सोच में बदलाव लाने की जरूरत है.

यूनुस ने कहा कि पॉलीथिन का प्रयोग जहां पर्यावरण के लिए गंभीर खतरा है. वहीं, मानव स्वास्थ्य को भी बुरी तरह प्रभावित करता है. हालांकि, लोगों को इसके प्रयोग से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक किया गया है. उन्होंने स्थानीय जनता से आग्रह किया कि वे किसी भी तरह के पॉलीथिन का इस्तेमाल न करें और न ही दुकानदारों व सब्जी विक्रेताओं से पॉलीथिन लें.

कुल्लू: जिले में पॉलीथिन का इस्तेमाल करने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. डीसी कुल्लू यूनुस ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के जिला नियंत्रक और खाद्य सुरक्षा नियंत्रक को पॉलीथिन और थर्माकोल की प्लेट के प्रयोग पर कड़ी नजर रखने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं.

डीसी कुल्लू ने कहा कि राज्य में पॉलीथिन के इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है. जिसके तहत किसी भी रूप में पॉलीथिन का इस्तेमाल गैर-कानूनी है. इस कानून का उल्लंघन करने वाले दोषी व्यक्ति के साथ नरमी नहीं बरती जाएगी. उन्होंने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के जिला नियंत्रक और खाद्य सुरक्षा नियंत्रक को जिले में किसी भी व्यापारिक, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों और अन्य स्थानों में पॉलीथिन एवं थर्माकोल की प्लेट के इस्तेमाल पर कड़ी नजर रखने के निर्देश जारी किए.

polythene banned in kullu
कॉन्सेप्ट इमेज

डीसी कुल्लू ने विभागीय अधिकारियों को निरीक्षकों को दुकानों का समय-समय पर औचक निरीक्षण करने के भी निर्देश जारी किए. यूनुस ने इस संबंध में विभागों को एक हफ्ते में रिपोर्ट देने की भी बात कही.

यूनुस ने कहा कि कुल्लू को साफ-सुथरा रखने और पर्यावरण को बचाने के लिए समय-समय पर पॉलीथिन हटाओ अभियान भी चलाया गया है, लेकिन इसके बावजूद पॉलीथिन का इस्तेमाल करना और सुविधा अनुसार कहीं पर भी इसे फेंक देना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में लोगों की सोच में बदलाव लाने की जरूरत है.

यूनुस ने कहा कि पॉलीथिन का प्रयोग जहां पर्यावरण के लिए गंभीर खतरा है. वहीं, मानव स्वास्थ्य को भी बुरी तरह प्रभावित करता है. हालांकि, लोगों को इसके प्रयोग से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक किया गया है. उन्होंने स्थानीय जनता से आग्रह किया कि वे किसी भी तरह के पॉलीथिन का इस्तेमाल न करें और न ही दुकानदारों व सब्जी विक्रेताओं से पॉलीथिन लें.

Intro:पॉलीथिन का इस्तेमाल गैर कानूनी, जिला दंडाधिकारी ने दिए कड़ी कार्रवाई के आदेश
संबंधित विभाग जिला भर में करे निरीक्षण और कार्रवाई


Body:जिला कुल्लू में पॉलिथीन के प्रयोग करने वालों पर कड़ी नजर रखी गई है और इस कानून का उल्लंघन करने वाले दोषी व्यक्ति के साथ नरमी नहीं बरती जाएगी। जिला दंडाधिकारी यूनुस ने कहा कि राज्य में पॉलीथिन के इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है और किसी भी रूप में इसका इस्तेमाल गैर-कानूनी है। वही जिला दंडाधिकारी यूनुस ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के जिला नियंत्रक तथा खाद्य सुरक्षा नियंत्रक को जिला में किसी भी व्यापारिक व्यवसायिक प्रतिष्ठानों तथा अन्य स्थानों में पॉलिथीन एवं थर्माकोल की प्लेट के प्रयोग पर कड़ी नजर रखने और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं। वहीं उन्होंने विभागों के अधिकारियों को निरीक्षकों को दुकानों के समय समय पर औचक निरीक्षण करने के भी निर्देश जारी किए हैं। यूनुस ने इस संबंध में विभागों को 1 सप्ताह के भीतर रिपोर्ट देने की भी बात कही है। जिला दंडाधिकारी यूनुस ने बताया कि कुल्लू को साफ सुथरा रखने तथा पर्यावरण को बचाने के लिए समय-समय पर पॉलिथीन हटाओ अभियान भी चलाया गया है। लेकिन इसके बावजूद पॉलीथिन का प्रयोग तथा सुविधा अनुसार कहीं पर भी इसे फेंक देना दुर्भाग्यपूर्ण है। इस संबंध में लोगों की सोच में बदलाव लाने की आवश्यकता है। वही कूड़े कचरे का निस्तारण करने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं।


Conclusion:यूनुस ने कहा कि पॉलिथीन का प्रयोग जहां पर्यावरण के लिए गंभीर खतरा है। वही मानव स्वास्थ्य को भी बुरी तरह प्रभावित करता है। हालांकि लोगों को इसके प्रयोग से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक किया गया है। वहीं उन्होंने स्थानीय जनता से भी आग्रह किया है कि वह किसी भी तरह का पॉलिथीन का प्रयोग ना करें और ना ही दुकानदारों अथवा सब्जी विक्रेताओं से पॉलिथीन ले।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.