कुल्लू: जिले में पॉलीथिन का इस्तेमाल करने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. डीसी कुल्लू यूनुस ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के जिला नियंत्रक और खाद्य सुरक्षा नियंत्रक को पॉलीथिन और थर्माकोल की प्लेट के प्रयोग पर कड़ी नजर रखने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं.
डीसी कुल्लू ने कहा कि राज्य में पॉलीथिन के इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है. जिसके तहत किसी भी रूप में पॉलीथिन का इस्तेमाल गैर-कानूनी है. इस कानून का उल्लंघन करने वाले दोषी व्यक्ति के साथ नरमी नहीं बरती जाएगी. उन्होंने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के जिला नियंत्रक और खाद्य सुरक्षा नियंत्रक को जिले में किसी भी व्यापारिक, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों और अन्य स्थानों में पॉलीथिन एवं थर्माकोल की प्लेट के इस्तेमाल पर कड़ी नजर रखने के निर्देश जारी किए.
डीसी कुल्लू ने विभागीय अधिकारियों को निरीक्षकों को दुकानों का समय-समय पर औचक निरीक्षण करने के भी निर्देश जारी किए. यूनुस ने इस संबंध में विभागों को एक हफ्ते में रिपोर्ट देने की भी बात कही.
यूनुस ने कहा कि कुल्लू को साफ-सुथरा रखने और पर्यावरण को बचाने के लिए समय-समय पर पॉलीथिन हटाओ अभियान भी चलाया गया है, लेकिन इसके बावजूद पॉलीथिन का इस्तेमाल करना और सुविधा अनुसार कहीं पर भी इसे फेंक देना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में लोगों की सोच में बदलाव लाने की जरूरत है.
यूनुस ने कहा कि पॉलीथिन का प्रयोग जहां पर्यावरण के लिए गंभीर खतरा है. वहीं, मानव स्वास्थ्य को भी बुरी तरह प्रभावित करता है. हालांकि, लोगों को इसके प्रयोग से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक किया गया है. उन्होंने स्थानीय जनता से आग्रह किया कि वे किसी भी तरह के पॉलीथिन का इस्तेमाल न करें और न ही दुकानदारों व सब्जी विक्रेताओं से पॉलीथिन लें.