कुल्लू: पिछले दिनों ओल्ड मनाली के लागहट में महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर महिला की हत्या के लिए इस्तेमाल दराट और खून से सने कपड़े बरामद कर लिए हैं. बहरहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस की ओर से बरामद किए गए दराट से ही आरोपी ने महिला की हत्या की थी. हत्या के दौरान उसके कपड़ों पर खून लग गया था. आरोपी ने इन्हें छुपाकर रख दिया था. पुलिस ने आरोपी से कड़ी पूछताछ की तो उसने यह राज उगला.
गौर रहे कि मनाली में हुई 48 वर्षीय महिला की हत्या के मामले में आरोपी प्रकाश उर्फ कालू (31), पुत्र शेर सिंह निवासी गांव थालटुकोड़, बाजोट, पधर, जिला मंडी को मंगलवार को पकड़ा गया था.
उक्त आरोपी महिला को पहले से जानता था और गत 15 अक्टूबर की रात को मृतका के घर ओल्ड मनाली गया और वहां पर मृतका के साथ किसी बात को लेकर उसकी कहासुनी हुई. उसके बाद उसने महिला पर दराट से वार करके उसे जान से मार दिया और घटनास्थल से फरार हो गया.
पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि हत्या को इस्तेमाल दराट और खून से सने कपड़े बरामद किए गए हैं. मामले की छानबीन चल रही है.