ETV Bharat / state

कुल्लूः पुलिस ने की 50 ग्राम हेरोइन बरामद, युवक व विदेशी महिला गिरफ्तार

कुल्लू जिला मुख्यालय के साथ लगते रायसन पंचायत के बेंची गांव में कुल्लू पुलिस की टीम ने एक युवक से 50 ग्राम हेरोइन बरामद की है. वहीं, इस मामले में हेरोइन की सप्लाई करने वाली विदेशी महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है. एसपी गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Police recovered 50 grams of heroin from Kullu
Police recovered 50 grams of heroin from Kullu
author img

By

Published : May 28, 2021, 7:05 PM IST

कुल्लूः जिला मुख्यालय के साथ लगते रायसन पंचायत के बेंची गांव में कुल्लू पुलिस की टीम ने एक युवक से 50 ग्राम हेरोइन बरामद की है. वहीं, इस मामले में हेरोइन की सप्लाई करने वाली विदेशी महिला भी गिरफ्तार कर लिया है. विदेशी महिला अफ्रीकी देश केन्या की रहने वाली है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक ने कमरे में हेरोइन छुपा रखी है. सूचना मिलते ही आरोपी युवक निकनयन के कमरे की तलाशी ली तो एक लिफाफा जिसमें ठोस बत्ती नुमा आकार व हल्के पीले रंग का पदार्थ बरामद हुआ. बरामदा पदार्थ को चैक किया गया जो हेरोइन पाई गई.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया. वहीं, इस मामले में एक अफ्रीकी महिला को भी गिरफ्तार किया गया, जो आज ही दिल्ली से हेरोइन को लेकर पहुंची थी. एसपी गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें:राज्यपाल की पत्नी को IGMC से मिली छुट्टी, कोरोना पॉजिटिव होने के बाद कराया गया था भर्ती

कुल्लूः जिला मुख्यालय के साथ लगते रायसन पंचायत के बेंची गांव में कुल्लू पुलिस की टीम ने एक युवक से 50 ग्राम हेरोइन बरामद की है. वहीं, इस मामले में हेरोइन की सप्लाई करने वाली विदेशी महिला भी गिरफ्तार कर लिया है. विदेशी महिला अफ्रीकी देश केन्या की रहने वाली है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक ने कमरे में हेरोइन छुपा रखी है. सूचना मिलते ही आरोपी युवक निकनयन के कमरे की तलाशी ली तो एक लिफाफा जिसमें ठोस बत्ती नुमा आकार व हल्के पीले रंग का पदार्थ बरामद हुआ. बरामदा पदार्थ को चैक किया गया जो हेरोइन पाई गई.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया. वहीं, इस मामले में एक अफ्रीकी महिला को भी गिरफ्तार किया गया, जो आज ही दिल्ली से हेरोइन को लेकर पहुंची थी. एसपी गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें:राज्यपाल की पत्नी को IGMC से मिली छुट्टी, कोरोना पॉजिटिव होने के बाद कराया गया था भर्ती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.