कुल्लू: बंजार उपमंडल की नगर पंचायत में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए डीएसपी बंजार ने राशन, सब्जी और मेडिकल स्टोरों के आगे एक मीटर की दूरी पर निशानदेही की है. इस दौरान उन्होंने ग्राहकों को जरूरत का समान खरीदते हुए दूरी बनाए रखने के लिए जागरूक किया.
लॉकडाउन में तीन घंटे की छूट में समान लेने पहुंचे ग्राहकों से सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है. जिला कुल्लू में लॉकडाउन में सुबह 10 से 1 बजे के बीच ढील दी गई है. इन तीन घंटों में लोग जरूरी सामान ले सकते हैं, लेकिन परिवार का एक ही सदस्य समान लेने बाजार आए.
डीएसपी बंजार ने ग्रामीण क्षेत्रों के जन-प्रतिनिधियों से भी अपील की है कि जिन ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कें नहीं हैं, वहां के जन-प्रतिनिधि अपने स्तर पर मास्क और सेनिटाइजेशन का पूरा ध्यान रखें. ग्रामीणों को कोरोना वायरस के खतरे से बचाव को लेकर सावधानी बरतने की सलाह दें.
बिन्नी मिन्हास ने कहा कि लॉकडाउन में छूट के समय जरूरी समान खरीदने के लिए ही लोग अपने घरों से बाहर निकलें. अगर कोई भी व्यक्ति बिना वजह घूमता हुआ पाया जाता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी. गौर रहे कि विगत दिनों में नियमों की पालना न करने वाले 12 व्यक्तियों पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने उनके वाहनों को जब्त किया है.
ये भी पढ़ें: बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को 14 दिन के क्वारंटाइन में रखा जाएगा: CM