ETV Bharat / state

कोरोना से जंग: बंजार में पुलिस दे रही सोशल डिस्टेंसिंग का सन्देश - कुल्लू में कर्फ्यू

कुल्लू में कर्फ्यू के दौरान डीएसपी बंजार ने जनता भी सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की है. वहीं डीएसपी ने लॉकडाउन में तीन घंटे की छूट में समान लेने पहुंचे ग्राहकों से सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है.

Police is appealing to maintain social distancing in Banjar
बंजार में पुलिस दे रही सोशल डिस्टेंसिंग का सन्देश
author img

By

Published : Mar 31, 2020, 2:00 PM IST

कुल्लू: बंजार उपमंडल की नगर पंचायत में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए डीएसपी बंजार ने राशन, सब्जी और मेडिकल स्टोरों के आगे एक मीटर की दूरी पर निशानदेही की है. इस दौरान उन्होंने ग्राहकों को जरूरत का समान खरीदते हुए दूरी बनाए रखने के लिए जागरूक किया.

लॉकडाउन में तीन घंटे की छूट में समान लेने पहुंचे ग्राहकों से सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है. जिला कुल्लू में लॉकडाउन में सुबह 10 से 1 बजे के बीच ढील दी गई है. इन तीन घंटों में लोग जरूरी सामान ले सकते हैं, लेकिन परिवार का एक ही सदस्य समान लेने बाजार आए.

वीडियो रिपोर्ट

डीएसपी बंजार ने ग्रामीण क्षेत्रों के जन-प्रतिनिधियों से भी अपील की है कि जिन ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कें नहीं हैं, वहां के जन-प्रतिनिधि अपने स्तर पर मास्क और सेनिटाइजेशन का पूरा ध्यान रखें. ग्रामीणों को कोरोना वायरस के खतरे से बचाव को लेकर सावधानी बरतने की सलाह दें.

बिन्नी मिन्हास ने कहा कि लॉकडाउन में छूट के समय जरूरी समान खरीदने के लिए ही लोग अपने घरों से बाहर निकलें. अगर कोई भी व्यक्ति बिना वजह घूमता हुआ पाया जाता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी. गौर रहे कि विगत दिनों में नियमों की पालना न करने वाले 12 व्यक्तियों पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने उनके वाहनों को जब्त किया है.

ये भी पढ़ें: बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को 14 दिन के क्वारंटाइन में रखा जाएगा: CM

कुल्लू: बंजार उपमंडल की नगर पंचायत में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए डीएसपी बंजार ने राशन, सब्जी और मेडिकल स्टोरों के आगे एक मीटर की दूरी पर निशानदेही की है. इस दौरान उन्होंने ग्राहकों को जरूरत का समान खरीदते हुए दूरी बनाए रखने के लिए जागरूक किया.

लॉकडाउन में तीन घंटे की छूट में समान लेने पहुंचे ग्राहकों से सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है. जिला कुल्लू में लॉकडाउन में सुबह 10 से 1 बजे के बीच ढील दी गई है. इन तीन घंटों में लोग जरूरी सामान ले सकते हैं, लेकिन परिवार का एक ही सदस्य समान लेने बाजार आए.

वीडियो रिपोर्ट

डीएसपी बंजार ने ग्रामीण क्षेत्रों के जन-प्रतिनिधियों से भी अपील की है कि जिन ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कें नहीं हैं, वहां के जन-प्रतिनिधि अपने स्तर पर मास्क और सेनिटाइजेशन का पूरा ध्यान रखें. ग्रामीणों को कोरोना वायरस के खतरे से बचाव को लेकर सावधानी बरतने की सलाह दें.

बिन्नी मिन्हास ने कहा कि लॉकडाउन में छूट के समय जरूरी समान खरीदने के लिए ही लोग अपने घरों से बाहर निकलें. अगर कोई भी व्यक्ति बिना वजह घूमता हुआ पाया जाता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी. गौर रहे कि विगत दिनों में नियमों की पालना न करने वाले 12 व्यक्तियों पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने उनके वाहनों को जब्त किया है.

ये भी पढ़ें: बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को 14 दिन के क्वारंटाइन में रखा जाएगा: CM

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.