कुल्लूः जिला के उपमंडल आनी के निरमण्ड में पुलिस ने अफीम की खेती करने के आरोप पर मामला दर्ज किया है. वहीं, इस मामले में कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है. पुलिस ने अफीम के पौधों को नष्ट कर दिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी नूप राम निवासी निरमण्ड जिला कुल्लू ने अपने सेब के बगीचे में अफीम की खेती की थी. पुलिस ने जब खेत का निरीक्षण किया तो पाया कि खेत में कुल 3,500 पौधे अफीम फूलदार पाए गए, जिस पर पुलिस की टीम ने अफीम के पौधों को नष्ट कर दिया.
वहीं, दूसरे मामले में पुलिस टीम ने तेज राम निवासी निरमण्ड जिला कुल्लू के खेतों का निरीक्षण किया तो देखा कि आलू व लहसुन की खेती के बीच में अफीम की खेती की गई है. पुलिस टीम ने खेत से कुल 500 पौधे अफीम के पौधों को नष्ट किया.
आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने 2 जगहों पर 4000 अफीम के पौधे मिले, जिसको पुलिस ने नष्ट कर दिए हैं, साथ ही उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें- सलाम! बेटा बीमार है और पति को शुगर, फिर भी कोरोना को हराने का जज्बा कृष्णा के मन में है