कुल्लू: जिला के बंजार में पुलिस ने दो आरोपियों को चरस तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह चार बजे पुलिस ने गुशैणी सड़त रक बंजार के पाहली में गश्त के दौरान एक कार को तलाशी के लिए रोका. पुलिस को देख कर गाड़ी में बैठे लोग घबरा गए. पुलिस ने आशंका के आधार पर जब गाड़ी की तालाशी ली तो गाड़ी से नशे की खेप बरामद की गई. पुलिस ने दोनों व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कर छानबीन शुरू कर दी है.
पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि बंजार में 506 ग्राम चरस के साथ दो व्यक्तियों को पकड़ा गया है. आरोपियों की पहचान सुभाष चंद(43) निवासी धारवानी (टिक्कर) तहसील सरकाघाट साल और जोगिंदर ठाकुर(47) निवासी थिनगालु तहसील बल्ह के रूप में हुई है. मामले की जांच एएसआई राजेश कुमार बंजार को सौंपी गई है.