ETV Bharat / state

बंजार में लॉकडाउन के दौरान पुलिस की कार्रवाई, बाजार में घूम रहे दो लोगों पर केस दर्ज - बंजार में लॉकडाउन के दौरान पुलिस की कार्रवाई

जिला कुल्लू के प्रवेश द्वार बजौरा में झूठी सूचना देकर कुल्लू आने के प्रयास में पुलिस ने एक युवक और युवती के खिलाफ मामला दर्ज किया है. वहीं, एक दूसरे मामले में पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान एक युवक से शराब बरामद की है.

Police action during lockdown in Banjar
बंजार में लॉकडाउन के दौरान पुलिस की कार्रवाई
author img

By

Published : Mar 24, 2020, 3:11 PM IST

कुल्लू: प्रदेश में लॉकडाउन के कारण जिला कुल्लू की सीमा में झूठी सूचना देकर प्रवेश करने पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. वहीं, बंजार उपमंडल में भी लॉकडाउन के बीच बिना वजह घूमने पर 2 लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई अमल में लाई है.

मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार देर रात को बजौरा चेकपोस्ट में नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक आल्टो कार को रोका, जिसमें दो व्यक्ति सवार थे. पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वह कुल्लू जा रहे हैं. दोनों व्यक्तियों ने पुलिस को झूठी सूचना देकर गुमराह करने का प्रयास किया. पुलिस ने दोनों के खिलाफ भुंतर थाना में धारा 188, 269, 270 IPC, 51 डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया है.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, उपमंडल बंजार में भी लॉकडाउन के दौरान मीना बाजार घूमने पर पुलिस ने 2 लोगों पर कार्रवाई अमल में लाई है. पुलिस ने जब एक युवक से बिना वजह घर से बाहर आने का कारण पूछा, तो युवक ने बताया कि वह जरूरी काम से सामान लेने के लिए गया था. वहीं तलाशी लेने पर युवक की गाड़ी से शराब की बोतलें बरामद की गई. जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.

मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि झूठी सूचना देने पर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रदेश सरकार प्रयास कर रही है, लेकिन कुछ लोग इसे हल्के में ले रहे हैं.

कुल्लू: प्रदेश में लॉकडाउन के कारण जिला कुल्लू की सीमा में झूठी सूचना देकर प्रवेश करने पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. वहीं, बंजार उपमंडल में भी लॉकडाउन के बीच बिना वजह घूमने पर 2 लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई अमल में लाई है.

मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार देर रात को बजौरा चेकपोस्ट में नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक आल्टो कार को रोका, जिसमें दो व्यक्ति सवार थे. पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वह कुल्लू जा रहे हैं. दोनों व्यक्तियों ने पुलिस को झूठी सूचना देकर गुमराह करने का प्रयास किया. पुलिस ने दोनों के खिलाफ भुंतर थाना में धारा 188, 269, 270 IPC, 51 डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया है.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, उपमंडल बंजार में भी लॉकडाउन के दौरान मीना बाजार घूमने पर पुलिस ने 2 लोगों पर कार्रवाई अमल में लाई है. पुलिस ने जब एक युवक से बिना वजह घर से बाहर आने का कारण पूछा, तो युवक ने बताया कि वह जरूरी काम से सामान लेने के लिए गया था. वहीं तलाशी लेने पर युवक की गाड़ी से शराब की बोतलें बरामद की गई. जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.

मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि झूठी सूचना देने पर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रदेश सरकार प्रयास कर रही है, लेकिन कुछ लोग इसे हल्के में ले रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.