कुल्लूः प्रदेश के अनछुए पर्यटन स्थलों को पहचान दिलाने के लिए प्रदेश सरकार पूरजोर कोशिश में जुटी है. इसके लिए प्रदेश में अनछुए पर्यटन स्थलों को रोप-वे से जोड़ा जाएगा. इसके लिए इस क्षेत्र में सरकार बढ़ी तेजी से काम कर रही है.
वन, परिवहन, युवा सेवाएं मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के अनछुए पर्यटन स्थलों के विकास और रोप-वे से जोड़ने के लिए सरकार गंभीरता से कार्य कर रही है. 16 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण खेल संस्थान मनाली में मनाई जाएगी. इसके चलते बड़े कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी भाग लेंगे.
गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि रोहतांग दर्रा, कोठी और मढ़ी में पार्किंग का निर्माण किया जाएगा. इससे रोहतांग जाने वाले सैलानियों को किसी प्रकार की पार्किंग की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा.
प्रदेश सरकार ईको फ्रेंडली पर्यटन को बढ़ावा देगी. इसके लिए सरकार गुलाबा में कारगिल के शहीदों के नाम पर ईको फ्रेंडली पार्क का निर्माण करेगी. वहीं, कांग्रेस की ओर से धारा 118 को लेकर की जा रही बयानबाजी पर वन मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी विधानसभा और लोकसभा चुनावों में हार की वजह से अनापशनाप बयानबाजी कर रही है.
प्रदेश सरकार की आरे से धारा 118 का उल्लंघन नहीं किया गया है न ही ट्रांसपोर्ट में चालक और परिचालक भर्ती में किसी प्रकार की अनियमितता बरती गई है.