ETV Bharat / state

कुल्लू में वैन ने बाइक को मारी टक्कर, व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत, कार ड्राइवर गिरफ्तार - एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा

कुल्लू के बाशिंग के पास एक आज सुबह एक वैन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार की मौत हो गई. वहीं, आरोपी कार ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

कुल्लू में वैन ने बाइक को मारी टक्क
कुल्लू में वैन ने बाइक को मारी टक्क
author img

By

Published : Apr 4, 2023, 3:28 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय के साथ लगते बाशिंग में आज एक वैन ने बाइक को टक्कर मार दी. जिसके चलते बाइक सवार की मौत हो गई. इस हादसे में बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया था. जिसे उपचार के लिए ढालपुर के क्षेत्रीय अस्पताल में ले जाया गया था. लेकिन, इलाज के दौरान बाइक सवार ने दम तोड़ दिया. वहीं, कुल्लू पुलिस ने बाइक चालक के शव को अपने कब्जे में ले लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोठी सारी के रहने वाले स्थानीय निवासी सुखराम जब अपनी बाइक से कुल्लू की ओर आ रहा थे, तभी ओवरटेक करती हुई एक वैन सामने से आई और वैन ने बाइक को टक्कर मार दी. इस सड़क दुर्घटना में बाइक चालक सुखराम गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, वैन को भी खासा नुकसान पहुंचा है. दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बाइक चालक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने इसकी सूचना कुल्लू पुलिस को दी और पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि सड़क हादसे में घायल सुखराम निवासी बबेली की मौत ढालपुर अस्पताल में हुई है. वहीं, आरोपी कार ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. शव का पोस्टमार्टम करने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

ये भी पढे़ं: 2020 शिवरात्रि महोत्सव जातिगत भेदभाव मामला: मंडी की अदालत ने 2 लोगों को सुनाई 2-2 साल की सजा

कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय के साथ लगते बाशिंग में आज एक वैन ने बाइक को टक्कर मार दी. जिसके चलते बाइक सवार की मौत हो गई. इस हादसे में बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया था. जिसे उपचार के लिए ढालपुर के क्षेत्रीय अस्पताल में ले जाया गया था. लेकिन, इलाज के दौरान बाइक सवार ने दम तोड़ दिया. वहीं, कुल्लू पुलिस ने बाइक चालक के शव को अपने कब्जे में ले लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोठी सारी के रहने वाले स्थानीय निवासी सुखराम जब अपनी बाइक से कुल्लू की ओर आ रहा थे, तभी ओवरटेक करती हुई एक वैन सामने से आई और वैन ने बाइक को टक्कर मार दी. इस सड़क दुर्घटना में बाइक चालक सुखराम गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, वैन को भी खासा नुकसान पहुंचा है. दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बाइक चालक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने इसकी सूचना कुल्लू पुलिस को दी और पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि सड़क हादसे में घायल सुखराम निवासी बबेली की मौत ढालपुर अस्पताल में हुई है. वहीं, आरोपी कार ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. शव का पोस्टमार्टम करने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

ये भी पढे़ं: 2020 शिवरात्रि महोत्सव जातिगत भेदभाव मामला: मंडी की अदालत ने 2 लोगों को सुनाई 2-2 साल की सजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.