ETV Bharat / state

बंजार में करंट लगने से व्यक्ति की मौत, जांच में जुटी पुलिस

बंजार के वार्ड नंबर 2 में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. इस हादसे में करंट लगने के कारण व्यक्ति का 60 फीसदी शरीर जल चुका था और मौत के कारणों पता नहीं चल पाया है, जिसके लिए मंडी की एफएसएल टीम जांच कर रही है.

4989489
author img

By

Published : Nov 7, 2019, 7:05 PM IST

कुल्लूः जिला कुल्लू की नगर पंचायत बंजार के वार्ड नंबर-2 में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. हादसे में करंट लगने के कारण उक्त शख्स का 60 फीसदी शरीर जल चुका था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में शुरू कर दी है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक स्थानीय बच्चों ने सुबह के समय मृतक सुभाष चंद्र उर्फ मिंटू उम्र 42 के कमरे का दरवाजा आधा खुला पाया. अंदर देखने पर उनको वह अधजला दिखाई दिया. इसके बाद घबराए हुए बच्चों ने इसकी जानकारी पड़ोसियों को दी और लोगों ने मामले में पुलिस को सूचित किया.

मृतक सुभाष चंद्र निवासी गांव शुरड़, तहसील भुंतर, कुल्लू बंजार में रहता था. सुभाष बंजार बस अड्डे में धूप, टॉर्च लाइट जैसे सामान बेचने का काम करता था. मामले में सभी तथ्यों का सही तरीके से पता लगाने के लिए मंडी से एफएसएल टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है.

पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचित किया गया है. एफएसएल की रिपोर्ट से मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा.

कुल्लूः जिला कुल्लू की नगर पंचायत बंजार के वार्ड नंबर-2 में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. हादसे में करंट लगने के कारण उक्त शख्स का 60 फीसदी शरीर जल चुका था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में शुरू कर दी है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक स्थानीय बच्चों ने सुबह के समय मृतक सुभाष चंद्र उर्फ मिंटू उम्र 42 के कमरे का दरवाजा आधा खुला पाया. अंदर देखने पर उनको वह अधजला दिखाई दिया. इसके बाद घबराए हुए बच्चों ने इसकी जानकारी पड़ोसियों को दी और लोगों ने मामले में पुलिस को सूचित किया.

मृतक सुभाष चंद्र निवासी गांव शुरड़, तहसील भुंतर, कुल्लू बंजार में रहता था. सुभाष बंजार बस अड्डे में धूप, टॉर्च लाइट जैसे सामान बेचने का काम करता था. मामले में सभी तथ्यों का सही तरीके से पता लगाने के लिए मंडी से एफएसएल टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है.

पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचित किया गया है. एफएसएल की रिपोर्ट से मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा.

Intro:बंजार में करंट लगने से व्यक्ति की मौतBody:
जिला कुल्लू की नगर पंचायत बंजार के वार्ड नंबर दो में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत होने का मामला सामने आया है। करंट से व्यक्ति का 60 फीसदी शरीर जल चुका था। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। इसके साथ ही मंडी से जांच के लिए एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बंजार के वार्ड नंबर दो में सुभाष चंद्र उर्फ मिंटू (42), पुत्र सत्य प्रकाश निवासी गांव शुरड़, तहसील भुंतर, कुल्लू बंजार में रहता था। सुभाष बंजार बस अड्डे में धूप, टॉर्च लाइट आदि सामान बेचने का काम करता था। बच्चों ने सुबह के समय उसके कमरे का दरवाजा आधा खुला पाया। अंदर देखने पर उनको वह अधजला दिखा। इसके बाद घबराए बच्चों ने इसकी जानकारी पड़ोसियों को दी। लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। हालांकि इसमें सभी तथ्यों का सही तरीके से पता लगाने के लिए मंडी से एफएसएल टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है। एफएसएल की रिपोर्ट से मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा। मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने की। कहा कि बंजार के वार्ड नंबर दो में किराये पर रहने वाले एक व्यक्ति की करंट लगकर मौत हुई है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति का शव उसके कमरे से जली हुई अवस्था में बरामद किया गया है। करंट से व्यक्ति का शरीर 60 फीसदी जल चुका था। Conclusion:पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि मृतक के परिजनों को सूचित किया गया है। मौत के असली कारणों का पता लगाने के लिए मंडी से एफएसएल टीम को बुलाया गया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.