कुल्लूः जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली के साथ लगते जोगनी वॉटर फॉल के पास मिले युवती के शव मामले में मनाली पुलिस के हाथ फिलहाल अभी खाली है. पुलिस अभी तक युवती की पहचान करने में सफल नहीं हो पाई है.
वहीं युवती के शव को फॉरेंसिक जांच के लिए मंडी भेजा गया है, जहां युवती के शव का पोस्टमार्टम किया गया है. अब मनाली पुलिस को युवती के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, ताकि जांच को आगे बढ़ाने में मदद मिल सके.
पढ़ेंः पत्थरों से सिर कुचल कर युवती की हत्या! जांच में जुटी पुलिस
गौर रहे कि बीते दिनों मनाली में जोगिनी वॉटर फॉल के समीप एक युवती का शव पुलिस द्वारा बरामद किया गया था. युवती का सिर बुरी तरह से कुचला गया था, ताकि उसकी पहचान न हो सके. वहीं पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच तेज कर दी है, लेकिन अभी तक पुलिस युवती की पहचान करने में भी सफल नहीं हो पाई है.
एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि युवती के शव के बारे में प्रदेश भर के पुलिस थानों को सूचित कर दिया गया है, लेकिन अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है. वहीं पुलिस पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का भी इंतजार कर रही है, ताकि हत्या के सही कारणों का पता चल सके. वहीं, पुलिस इस मामले की जांच तेजी से कर रही है और जल्द ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः दुष्कर्म मामले में पीड़ित परिवार पर दबाव बनाने पर 2 लोगों पर मामला दर्ज, राजनीति से जुड़े हैं तार